Kanpur Crime News: ग्रीन पार्क किनारे कार में मिली डेडबॉडी, जेब में मिले कागजों से हुई शिनाख्त
कानपुर (ब्यूरो)। कोतवाली थानाक्षेत्र के ग्रीनपार्क के पास वेडनसडे शाम को कार में एक युवक का जला हुआ शव मिला। पास से गुजर रहे शख्स ने बदबू आने पर मामले की सूचना पुलिस को दी। फॉरेंसिक और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और इविडेंस किये। जेब में मिले कागजों से पुलिस ने शव की शिनाख्त की। वहीं, कार ओनर से भी संपर्क किया।
रिटायर्ड डिफेंस कर्मी की है कार
ग्वालटोली के परमट निवासी प्रेम प्रकाश सोनवानी डिफेंस से रिटायर हैैं। उन्होंने पत्नी ऊषा के नाम एक कार ली थी, जिसका लॉक खराब था। घर के आस पास कार खड़ी करने की जगह न होने की वजह से यश कार को ग्रीन पार्क के गेट नंबर एक पर खड़ी कर गया था। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर सोनवानी परिवार से संपर्क किया। यश ने आकर बताया कि कार उनकी है और वे घर के बाहर जगह न होने की वजह से खड़ी कर गए थे। कार का लॉक खराब होने की बात भी बताई।
स्थानीय लोगों ने रिक्शा चालक के रूप में की पहचान
पुलिस ने कार की अगली सीट से शव बाहर निकाला और उसकी पहचान की कोशिश शुरू की। स्थानीय लोगों ने उसके रिक्शा चलाक होने की बात बताई लेकिन वह कहां रहता है, इसकी जानकारी नहीं हो सकी। पुलिस ने जब युवक की तलाशी कराई तो कपड़ों से कुछ कागज निकले, जिसमें उन्नाव के असायस थाना बेहटा मुजावर का पता लिखा था। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने असायस के प्रधान से बात की और फोटो भेजकर उनकी पहचान की कोशिश की। प्रधान ने युवक की पहचान गांव के ही रहने वालेे परशु उर्फ परशुराम के बेटे अतुल के रूप में की। फॉरेंसिक टीम के मुताबिक शव पांच दिन पुराना बताया गया।