Kanpur Crime News: बैंक से चेक गायब, ब्रांच मैनेजरपर मुकदमा
कानपुर (ब्यूरो)। चमनगंज में बैंक से चेक चोरी करने के मामले में पीडि़त महिला ने बैंक के ब्रांच मैनेजर और कर्मचारियों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कराया है। पीडि़ता का कहना है कि आरोपी चेक चोरी कर उसकी रकम हड़पना चाहते हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
डिप्टी का पड़ाव निवासी रंजना कुमारी ने बताया कि उनका चमनगंज चंद्रिका देवी रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट है। उसका पति पप्पू से फैमिली कोर्ट में केस चल रहा है। जिसके चलते पति ने उसे गुजारा भत्ता के रूप में 2.79 लाख रुपये की चेक दी थी। पिछले साल दो सितंबर को चेक अपने खाते में लगाते हुए बैंक के ड्रॉप बाक्स में डाली थी। काफी दिन बाद भी चेक क्लियर नहीं हुई तो बैंक पता करने गई। बैंककर्मियों ने जानकारी दी कि चेक उनको मिली ही नहीं।
नहीं दिखाया फुटेज
इस पर सीसीटीवी फुटेज दिखाने की बात कही। आरोप है कि उसे कई सीसी कैमरे दिखाए गए लेकिन जो कैमरा ड्राप बाक्स की ओर लगा था वहां का फुटेज सिग्नल न आने की बात कहकर नहीं दिखाया। इस पर उसने बैंक अधिकारियों, थाने और पुलिस कमिश्नर तक से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद रंजना ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। चमनगंज थाना प्रभारी मो। हामिद सिद्दीकी ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।