मेजबान कानपुर कमिश्नरेट टीम ने 24वीं कानपुर जोन अंतरजनपदीय पुलिस फुटबाल प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया. यहां रिजर्व पुलिस लाइन में खेले गये फाइनल मैच में कानपुर कमिश्नरेट पुलिस टीम ने कानपुर देहात टीम को सात गोल से हराया. इसमें राहुल ने चार गोल किए हैैंं. प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण प्राविधिक एंव उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार ने बतौर मुख्य अतिथि किया.आठ दिसंबर से शुरू हुई कानपुर जोन की अंतरजनपदीय पुलिस फुटबाल प्रतियोगिता में कानपुर कमिश्नरेट टीम के अलावा कानपुर देहात ललितपुर झांसी इटावा फतेहगढ़ कन्नौज की टीमों ने भाग लिया था.


कानपुर (ब्यूरो) फाइनल मैच के हाफ टाइम में विजेता कानपुर टीम छह गोल से आगे थी। दूसरे हाफ में एक और गोल करके कानपुर कमिश्नरेट पुलिस टीम ने फाइनल मैच सात गोल से जीतकर विजेता ट्राफी पर कब्जा कर लिया। राजीव, बीबीजीटीएस मूर्थी, म्रेगांघ शेखर पाठक ने एक-एक गोल किया जबकि चार गोल राहुल ने किये। मृगांघ शेखर पाठक 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंटÓ और कानपुर कमिश्नरेट पुलिस टीम के कप्तान संजीव त्यागी 'गोल्डल बूटÓ प्लेयर घोषित किये गये। इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश, आकाश कुलहरे समेत वरिष्इ पुलिस अधिकारी मौजूद थे। पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने मुख्य अतिथि समेत सभी का आभार व्यक्त किया।

Posted By: Inextlive