इन्वेस्टर्स समिट 2023 में उद्यमियों का उत्साह दिखा रहा है कि जब यह निवेश धरातल पर उतरेगा तो निश्चित रूप से शहर समृद्धशाली होगा. फ्राइडे को सीएसए के कैलाश सभागार में इन्वेस्टर्स समिट की शुरूआत हुई. तीन दिन तक चलने वाले इस आयोजन के पहले दिन शहर में लगभग 82 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश किया किया गया है. इनमें सबसे ज्यादा एमओयू ऊर्जा रियल इस्टेट डेयरी पशुपालन केमिकल्स के सेक्टर्स में किए गए हैं. इस दौरान उद्यमियों ने कहा कि इस निवेश से शहर औद्योगिक आवास स्वास्थ्य आईटी समेत सभी क्षेत्रों तेजी से आगे बढ़ेगा.

कानपुर (ब्यूरो) सुबह कार्यक्रम में सबसे पहले लखनऊ में हुए उद्घाटन समारोह का लाइव प्रसारण किया गया। इस प्रसारण के दौरान पीएम और सीएम के संबोधन के दौरान लगातार तालियां बजती रहीं। पीएम नरेन्द्र मोदी का संबोधन समाप्त होने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, विधायक नीलिमा कटियार, सुरेंद्र मैथानी, अभिजीत ङ्क्षसह सांगा, महेश त्रिवेदी, सरोज कुरील, राहुल बच्चा, एमएलसी सलिल विश्नोई, अरुण पाठक ने निवेश करने वाले उद्यमियों को सम्मानित किया।
मिलेंगे रोजगार के अवसर
इस समिट में उद्यमियों ने कहा कि सरकार ने कानून-व्यवस्था के हालात बदले हैं तो अब उद्यमी भी शहर की तस्वीर को बदलेंगे। देश-विदेश के बड़े-बड़े उद्यमी यूपी में निवेश के लिए आगे आ रहे हैं। शहर में 82 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश हुआ है। औद्योगिक दृष्टि से कभी देश के सबसे समृद्ध शहरों में गिने जाने वाले शहर में औद्योगिक इकाइयां बंद होने के बाद युवाओं को दूसरों राज्यों में नौकरी के लिए जाना पड़ रहा है। जैसे ही यह तस्वीर सही होगी, अब उन्हें यहां अच्छी कंपनियों में रोजगार के अवसर मिलेंगे।

इनको मिला सम्मान
कार्यक्रम में निवेशकों में जयंती कानोडिया, सुशील टकरू, धर्मप्रकाश गुप्ता, संदीप अरोड़ा, संदीप अवस्थी सम्मानित हुए। वहीं इन्वेस्टर्स समिट में ज्यादा से ज्यादा निवेश करने के लिए उद्यमियों को उत्साहित करने के लिए आईआईए कानपुर चैप्टर अध्यक्ष दिनेश बरासिया, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आलोक अग्रवाल, पीआइए के प्रांतीय अध्यक्ष मनोज बंका, नगर अध्यक्ष बृजेश अवस्थी, फीटा के उमंग अग्रवाल, शिवकुमार गुप्ता का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदण्ड, कमिश्नर डॉ। राजशेखर, डीएम विशाख जी आदि मौजूद रहे।

किसमें कितना इन्वेस्मेंट
अर्बन डेवलेपमेंट 17253 करोड़
अतिरिक्त ऊर्जा विभाग 16,450 करोड़
उप्र स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट अथारिटी 13,299 करोड़
एमएसएमई और निर्यात प्रोत्साहन 9,229.91 करोड़
आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स 3825 करोड़
ऊर्जा विभाग 3,500 करोड़
मेडिकल विभाग 878 करोड़
डेयरी 628 करोड़
हैंडलूम और टेक्सटाइल 584.51 करोड़
कृषि विभाग 108 करोड़
पशु पालन 81.7 करोड़
एक्साइज विभाग 50 करोड़
कॉरपोरेट 1.5 करोड

11 ने 1000 करोड़ से ज्यादा किया निवेश
इस समिट में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि शहर के 11 निवेशकों ने 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश किया है। इन शीर्ष 11 निवेशकों से 26,694 करोड़ रुपये के निवेश की सहमति बनी है। शहर से 555 प्रस्तावों में 82,213 करोड़ रुपये के निवेश की सहमति बनी है। इसमें से 32.47 प्रतिशत निवेश मात्र 11 निवेशकों की पहल पर हुआ है। इसमें अशरफ रिजवान की पहल पर लेदर क्लस्टर बन रहा है। इसमें 200 से ज्यादा इकाइयां लगने जा रही हैं। यह रोजगार का एक बड़ा केंद्र बनेगा। लेदर क्लस्टर के अलावा आईटी सेक्टर, रीयल एस्टेट, मेडिकल क्षेत्र से जुड़े हुए ये उद्यमी हैं।


टॉप-11 इन्वेस्टर्स
नाम इन्वेस्ट
अशरफ रिजवान 5,850
विश्वनाथ गुप्ता 4,979
सुरेंद्र ङ्क्षसह 3,500
योगेश अग्रवाल 2,100
सुरेश मदान 2,050
धर्म प्रकाश गुप्ता 2,015
प्रफुल्ल राठौड़ 1,800
श्याम कपूर 1,250
गोपी किशन गुप्ता 1,150
आदित्य शर्मा 1,000
रङ्क्षवद्र ङ्क्षसह 1,000
(नोट- रुपए करोड़ में)

Posted By: Inextlive