38 जिलों में वोटिंग में सबसे नीचे रहा कानपुर नगर
कानपुर (ब्यूरो) थर्सडे को लोकल बाडी इलेक्शन की वोटिंग का सेकेंड फेज था। इसमें यूपी के 38 डिस्ट्रिक्ट शामिल थे, जबकि अन्य सभी डिस्ट्रिक्ट में नगर निकाय इलेक्शन 4 मई को हो चुके थे। कानपुर नगर निगम समेत डिस्ट्रिक्ट के पांचों निकाय में 22.87 लाख वोटर्स हैं। इनके लिए नगर निगम में 1752 बूथ और अन्य घाटमपुर, बिल्हौर, बिठूर और शिवराज पुर के वोटर्स के लिए 82 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। इस तरह कुल 1834 बूथों पर वोटर्स ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
सुबह से ही सन्नाटा
थर्सडे सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई। हालांकि सुबह कुछ घनी आबादी वाले इलाकों में ही कई बूथों पर लंबी लाइनें लगीं। किदवई नगर, स्वरूप नगर, श्याम नगर सहित ज्यादातर अन्य मोहल्लों स्थित पोलिंग सेंटर्स पर सन्नाटा छाया रहा। पहले दो घंटे में यानि सुबह 7 से 9 बजे तक केवल 5.83 परसेंट वोटर्स ही मतदान को निकले। इनमें ज्यादातर यूथ व बुजुर्ग शामिल थे। हालांकि इसके बाद अगले दो के दो घंटे में वोटर्स की कुछ सुस्ती टूटी।
रफ्तार रही धीमी
9 बजे के बाद वोटर्स ने पोलिंग सेंटर्स की ओर रूख किया। इससे इलेक्शन ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों और इम्प्लाइज की भी सुस्ती टूटी और पोलिंग के लिए मशक्कत करनी पड़ी। इससे अगले दो घंटे यानि 9 से 11 बजे के बीच वोटर वोटिंग परसेंट 8.12 परसेंट बढक़र 13.95 पर पहुंच गया। इसके अगले दो घंटे यानी सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक वोट का परसेंटेज 9.09 परसेट बढ़ गया। इनमें महिलाओं की संख्या अधिक रही।
यह सिलसिला दोपहर में जारी रहा। दोपहर एक बजे से तीन बजे तक महज 9.02 परसेंट ही वोटर्स वोट डालने को निकले। इनमें भी अधिकतर महिलाएं ही शामिल थी। तीन बजे तक वोटिंग 32.24 परसेंट तक ही पहुंची।
शाम को नहीं बढ़ा वोटिंग का ग्र्राफ
सुबह से दोपहर तक वोटिंग कम होने से इलेक्शन ऑफिसर्स को उम्मीद थी कि शाम को टेम्प्रेचर कम होने पर पोलिंग बढ़ेगी। लेकिन उनकी इन उम्मीदों पर भी पानी फिर गया। दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक एक बार वोटिंग का परसेंटेज कम हुआ और इस बीच सिर्फ 7.46 परसेंट वोटिंग हुई और वोटिंग परसेंटेज 39.70 पहुंच गया। वहीं, लास्ट एक घंटे में छह बजे तक 2.94 परसेंट वोटिंग हुई।
ये रहा वोटिंग का हाल
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, नगर निगम के 110 वार्ड में कुल 22,17,707 वोटर हैं, लेकिन इनमें से कुल 9,28,380 वोटर्स ने अपने मतधिकार का इस्तेमाल किया। वहीं नगर निगम समेत पांचों निकायों में वोटर्स की संख्या 22,87, 691 है। इनमें से 9,75,526 वोटर ने वोट डाले हैं, जोकि कुल 42.64 परसेंट है। नगर पंचायत बिठूर में 9474 वोटर्स है। नगर निगम समेत सभी निकायों में सुबह सात बजे से वोटिंग हुई, लेकिन बिठूर में बाकी सभी निकायों में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई। यहां पर 73.45 परसेंट वोटिंग हुई है। यानी कुल वोटर मे से 6959 वोटरों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जोकि नगर निगम समेत अन्य निकाय शिवराजपुर, घाटमपुर और बिल्हौर से सबसे ज्यादा है। वहीं इसके बाद नगर पंचायत शिवराजपुर में 73 परसेंट, नगर पालिका बिल्हौर 68 परसेंट और नगर पालिका घाटमपुर 63.80 परसेंट वोटिंग हुई है।
निकाय--------वोट परसेंटेज
नगर निगम------- 41.86
बिल्हौर--------- 68.00
घाटमपुर--------63.80
बिठूर-----------73.45
शिवराजपुर--------73.00
कुल-----------42.64