देश के 21 स्टेशनों को 12 हजार करोड़ रुपए से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रेलवे डेवलप करने जा रहा है. कानपुराइट्स के खुशखबरी यह है कि रेल मंत्रालय ने देश के जिन 21 स्टेशनों को 12 हजार करोड़ से रीडेवलपमेंट करने का फैसला लिया है. उस लिस्ट में एनसीआर रीजन के सिर्फ दो स्टेशन हैं. जिसमें एक कानपुर सेंट्रल और दूसरा प्रयागराज स्टेशन हैं. कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रीडेवलपमेंट का वर्क एनसीआर रीजन की इंजीनियरिंग हेडक्वार्टर डिपार्टमेंट करेगा. संभावना है कि नए साल यानी 2022 में इस प्रोजेक्ट पर काम चालू हो जाएगा.


कानपुर (ब्यूरो) रेलवे ए-1 क्लास के 64 रेलवे स्टेशनों को विकसित करने के लिए आईआरएसडीसी का जिम्मेदारी सौंपी थी। जिनको एयरपोर्ट की तर्ज पर स्टेशन विकसित करना था। स्टेशन में मॉल से लेकर थ्री स्टार होटल तक बनाए जाने थे। रेलवे बोर्ड ने बीते दिनों आईआरएसडीसी (इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कारपोरेशन) विंग को भंग कर दिया है। जिसके बाद अब रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन स्टेशनों के डेवलपमेंट की पॉलिसी में बदलाव कर प्रोजेक्ट का पूरा काम रीजन लेवल पर कराने की प्लानिंग बनाई है। ए 1 क्लास में कानपुर स्टेशन होने के कारण जल्द ही यहां पर रीडेवलपमेंट का काम शुरू कर दिया जाएगा।

पुराने ले आउट पर ही होगा काम
प्रयागराज डिवीजन के डीआरएम मोहित चंद्रा ने बताया कि तीन दिन पूर्व रेलमंत्री ने देश के 21 स्टेशनों के रीडेवलपमेंट की लिस्ट जारी की है। जिसमें कानपुर व प्रयागराज दोनों हैं। उन्होने बताया कि दोनों स्टेशनों पर रीडेवलपमेंट कराने को कितना बजट मिला है। इसकी जानकारी अभी नहीं है। उन्होने बताया कि कानपुर सेंट्रल के रीडेवलपमेंट का लेआउट आईआरएसडीसी पहले ही बना चुका था। अब इस विंग को भंग कर दिया गया है। इस लिए अब यह काम इंजीनियरिंग हेडक्वार्टर करेगा। कानपुर सेंट्रल का रीडेवलपमेंट आईआरएसडीसी के बनाए लेआउट पर ही होगा।

Posted By: Inextlive