कानपुर: ई बस डिपो में आग से तीन करोड़ की बसें खाक
कानपुर (ब्यूरो)। चकेरी संजीव नगर स्थित एसी इलेक्ट्रिक बस डिपो में खड़ी तीन बसों में फ्राइडे की भोर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। डिपो में मौजूद स्टाफ को जानकारी तब हुई जब आग ने विकराल रूप ले लिया। कुछ ही देर में तीनों बसें खाक हो गईं। अधिकारी घटना की जांच साजिश और हादसा दोनों पहलुओं को देखते हुए कर रहे हैं। इसकी रिपोर्ट अगले सप्ताह तक कमिश्नर को सौंपी जाएगी। चार्जिंग के बाद खड़ी की थीं
केसीटीएसएल के अधिकारियों के मुताबिक तीनों बसें थर्सडे की रात 10 बजे रूट से वापस डिपो लौटी थीं। जिनको चार्ज करने के बाद धुलाई करा कर एक किनारे खड़ी कर दिया गया था। देर रात 3 बजे अचानक एक बस में आग लग गई। जिसके की वजह से वहां खड़ी दो और बसें भी आग की चपेट में आ गई। घटना की जानकारी पर फायर डिपार्टमेंट की तीन गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं। एक घंटे में आग पर काबू पाया गया। की जाएगी फॉरेंसिक जांच
इलेक्ट्रिक बसों का संचालन कर रही कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के आरएम डीवी ङ्क्षसह ने बताया कि रात में तीनों ई बसें चार्जिंग के बाद पार्किंग में खड़ी कर दी गई थीं। चार्जिंग के करीब पांच घंटे बाद एक बस में आग लगी और उससे पास खड़ी दो बसें और चपेट में आ गईं। आग लगने का कारण जानने के लिए फॉरेंसिक जांच की संस्तुति की जाएगी। साजिश की तरफ इशारा कर रहे यह बिंदु - डिपो में बस बंद खड़ी थी, लिहाजा शॉट सर्किट हो नहीं सकती - चार्जिंग के 5 घंटे बाद घटना, बैटरी गर्म होकर फटने की आशंका नहीं - यह तीनों बसें जहां खड़ीं थी वह एरिया सीसीटीवी कैमरे की जद में नहीं - अंदर का हिस्सा चपेट में अधिक, जबकि बैटरी व ऑपरेटिंग सिस्टम बचा