पॉल्यूशन में कानपुर फिर देश का नंबर 1 शहर
- सांसों में घुली 7 गुना से भी ज्यादा जहरीली आबोहवा
- सिटी के कई जगह शाम को हवा सबसे ज्यादा खतरनाकKANPUR : सिटी में पॉल्यूशन को कम करने के तमाम दावों के बाद भी खतरनाक पीएम 2.5 का स्तर एक बार फिर देश में सबसे ज्यादा रहा। एयर क्वालिटी इंडेक्स में ट्यूजडे को कानपुर देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। जहंा प्रदूषण का आंकड़ा मानक से 7 गुना से भी ज्यादा दर्ज किया गया। वहीं शाम को सिटी के आधा दर्जन से ज्यादा हिस्सों में भी पॉल्यूशन सबसे ज्यादा रहा। घंटाघर चौराहा हो या फिर बारादेवी चौराहा शाम को इन सभी जगहों की हवा बेहद जहरीली रही। दिसंबर महीने में कानपुर में पॉल्यूशन का प्रकोप सबसे ज्यादा नजर आ रहा है। बीते 8 दिनों से एक्यूआई में पॉल्यूशन का स्तर 6 गुना से कम नहीं हुआ है। इन 8 दिनों लगातार दूसरी बार कानपुर देश का सबसे प्रदूषित शहर बना है।
एक्यूआई में सबसे पॉल्यूटेड सिटीज कानपुर-426 गाजियाबाद-424 धारूहेरा-414 बुलंदशहर-413 नोएडा-407 ग्रेटर नाेएडा-405 कानपुर में शाम को कहां कितना पॉल्यूशन दीप टाकीज तिराहा-493 पीएसी मोड़ चौराहा-466 चकेरी स्टेशन रोड-440 बारादेवी चौराहा-446 मैनावती मार्ग- 401 घंटाघर चौराहा-399 कोयला नगर- 387 सचान गेस्ट हाउस चौराहा-382 भैरोंघाट चौराहा-382नोट- सभी आंकड़े पीएम 2.5 के। इसका मानक स्तर 60 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर है।