एससी-एसटी एक्ट व आत्महत्या के उकसाने के मामले में वांछित आरोपित को पकड़कर थाने ले जा रही डेरापुर थाने की पुलिस टीम पर आरोपित के परिवार ने हमला कर दिया. हाथापाई कर आरोपित को छुड़ाकर सभी फरार हो गए.

कानपुर (ब्यूरो। एससी-एसटी एक्ट व आत्महत्या के उकसाने के मामले में वांछित आरोपित को पकड़कर थाने ले जा रही डेरापुर थाने की पुलिस टीम पर आरोपित के परिवार ने हमला कर दिया। हाथापाई कर आरोपित को छुड़ाकर सभी फरार हो गए। पुलिस टीम ने आरोपितों की तलाश की पर पता न चल सका। मामले में पुलिस ने नौ नामजद समेत 17 पर केस दर्ज किया है।

एक महीने पहले युवती ने दी थी जान

एक युवती ने कटेही गांव के शरद राठौर से परेशान होकर करीब एक महीने पहले फंदा लगाकर जान दे दी थी। इस पर कटेही गांव के शरद राठौर के खिलाफ केस डेरापुर थाने में दर्ज किया गया था। पुलिस आरोपित की तलाश में लगी थी, सैटरडे की देर शाम को आरोपित की लोकेशन गांव के पास मिली तो दस्तमपुर चौकी इंचार्ज अनिल कुमार एवं कांस्टेबल अवधेश ङ्क्षसह, अजय कुमार के साथ कटेही गांव के बाहर पहुंचे। गांव के बाहर पीपल के पेड़ के पास अलाव ताप रहे शरद राठौर एवं उनके पिता महेश राठौर मौजूद थे आरोपित शरद राठौर को पकड़ लिया और थाने ले जाने लगे.इस बीच आरोपित के परिजन अशोक राठौर, महेश राठौर, रंजन राठौर, अवधेश राठौर, पवन राठौर, अर्जुन राठौर, मंजू राठौर एवं आठ अज्ञात व्यक्तियों ने गाली गलौज कर लाठी डंडे से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपित शरद राठौर को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाकर ले गए। थानाध्यक्ष अनिल कुमार यादव, इंस्पेक्टर अपराध अब्दुल कलाम व पुलिस टीम पहुंची.चौकी प्रभारी अनिल कुमार एवं कांस्टेबल अवधेश कुमार व अजय कुमार को चोट आ गई।
-----
कोट
दारोगा की तहरीर पर नौ नामजद व बाकी अज्ञात पर मुकदमा किया गया है।
अनिल कुमार यादव, थानाध्यक्ष डेरापुर

Posted By: Inextlive