एयर पॉल्यूशन पर कंट्रोल के साथ शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए नगर निगम क्वालिटी डेकोर डिजाइन प्रा. लि. के साथ मिलकर शहर में वेस्ट टायर्स से पार्क को डेवलप किया है. नई दिल्ली स्थित डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में मृत महोत्सव के तहत स्वच्छता एवं कचरा प्रबंधन को लेकर आयोजित स्वच्छता स्टार्टअप कॉन्क्लेव में भी इसकी सराहना करते हुए चर्चा की गई.


कानपुर (ब्यूरो) नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने बताया कि आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय तरफ से प्रोग्रामआयोजित किया गया। प्रोग्राम में नगर निगम व नवीन स्टार्टअप कंपनियों ने हिस्सा लिया। जिसमें आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी मौजूद रहे। कानपुर नगर निगम की तरफ से नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने हिस्सा लिया। इस प्रोग्राम के लिए इंडिया की टॉप 30 स्टॉर्टअप कंपनियां सेलेक्ट हुई। जिसमें शहर में वेस्ट टायरों से पार्क बनाने वाली क्वालिटी डेकॉर को बीस लाख का इनाम दिया गया।

कई शहरों से मिले ऑफर
नगर निगम कानपुर और क्वालिटी डेकॉर के बीच एमओयू साइन हुआ है। इसके अंतर्गत इंडस्ट्री से वेस्ट टायर्स को खरीदकर उसे जलने से बचाया जाता है। जिससे एयर पॉल्यूशन पर कंट्रोल रहे। स्टार्टअप कॉन्क्लेव में टायर के बदले स्वरूप की प्रजेन्टेशन को देखकर कंपनी को इंडिया के अन्य शहरों के नगर निगमों से भी ऑफर मिला। बताया गया कि टायरों के स्वरूप को बदलने में टेक्नोलॉजी पार्टनर के रूप में आईआईटी कानपुर की अहम भूमिका रही है।

Posted By: Inextlive