उद्योगों की नगरी कानपुर शहर अब पर्यटन में भी पीछे नहीं है. घरेलू ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटकों की भी पहली पसंद यहां के प्रचीन मंदिर व घाट बनते जा रहे है. कानपुर के इतिहास से जुड़े प्राचीन मंदिरों व घाटों को देखने और दर्शन करने के लिए देश ही नहीं विदेश से भारी संख्या में पर्यटक आ रहे हैैं.

कानपुर (ब्यूरो)। उद्योगों की नगरी कानपुर शहर अब पर्यटन में भी पीछे नहीं है। घरेलू ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटकों की भी पहली पसंद यहां के प्रचीन मंदिर व घाट बनते जा रहे है। कानपुर के इतिहास से जुड़े प्राचीन मंदिरों व घाटों को देखने और दर्शन करने के लिए देश ही नहीं विदेश से भारी संख्या में पर्यटक आ रहे हैैं। जिला पर्यटन विभाग के आंकड़े के अनुसार कानपुर पर्यटन में शीर्ष 10 शहरों में शमिल हुआ है।


मंदिर व घाट बनें पर्टयकों की पहली पसंद

पर्यटन विभाग की ओर से वर्ष 2022 जारी की गई रिपोर्ट में कानपुर देश और विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करने में शीर्ष 10 शहरों में शुमार रहा है। विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने में कानपुर आठवें और देशी पर्यटकों में नौवें स्थान पर रहा। शहर के बाबा आनंदेश्वर मंदिर (परमट) के साथ बिठूर तट के घाट और मंदिर, घाटमपुर के प्रसिद्ध मंदिर देश-विदेश के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं।

यूथ को भा रहा बोट क्लब

युवा पर्यटकों के लिए बिठूर स्थित थीम पार्क और गंगा बैराज तथा बोट क्लब यूथ को आकर्षित करने में सबसे आगे रहे। इसी प्रकार महिला पर्यटकों के लिए शिवाला बाजार और नवीन मार्केट प्रमुख भी शीर्ष पर शुमार रहे हैं।
जहां प्रतिदिन एक लाख के करीब पर्यटक आ रहे हैं।

श्रवण माह में हर दिन एक लाख भक्त देशभर से आए

जिला पर्यटन अधिकारी डा। अर्जिता ओझा ने बताया कि शहर में कोई भी अगर व्यक्ति 24 घंटे किसी होटल में रुकता है तो उसे पर्यटक की श्रेणी में शुमार किया जाता है। शहर और आस-पास जिलों में कई ऐसे पर्यटन के स्थल हैं जहां देश-विदेश से पर्यटक आ रहे हैं। बिठूर के घाट और घाटमपुर के प्राचीन कुष्मांडा और भगवान जगन्नाथ मंदिर के साथ गंगा बैराज, अटल घाट, बोट क्लब, मोतीझील, बाबा आनंदेश्वर मंदिर, पनकी मंदिर, जेके मंदिर, इस्कान मंदिर, कांच का मंदिर, चिडिय़ाघर, ग्रीनपार्क विजिटर गैलरी, लवकुश और वाल्मीकि आश्रम हर आयुवर्ग के पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है।

आनंदेश्वर कारीडोर का चल रहा काम

प्रदेश सरकार की तरफ से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आनंदेश्वर कारीडोर का काम किया जा रहा है। जहां श्रावण मास में प्रतिदिन एक लाख भक्त दर्शन को देशभर से आ रहे हैं।


देश और विदेश के पर्यटकों की बना पसंद

पर्यटन विभाग की ओर से जारी वर्ष 2022 की सूची में कानपुर विदेशी पर्यटकों की सूची में 2330 विदेशी पर्यटकों के साथ आठवें स्थान पर काबिज है। वहीं, घरेलू पर्यटकों को आकर्षित करने में कानपुर 58,84,917 की संख्या के साथ नौवें स्थान पर है। -- डा। अर्जिता ओझा, जिला पर्यटन अधिकारी


सिटी-- टूरिस्ट
वाराणसी--7,16,12,127
मथुरा-- 6,52,75,743
प्रयागराज-- 2,60,45,271
अयोध्या-- 2,39,09,014
झांसी -- 1,65,36,249
आगरा-- 1,00,10,849
जालौन-- 64,31,457
मिर्जापुर-- 64,06,422
कानपुर-- 58,84,917
लखनऊ- 58,47,712
सहारनपुर--51,06,025
कासगंज-- 42,75,800
बरेली- 35, 44, 467

Posted By: Inextlive