कानपुर हिंसा हुए एक हफ्ता हो गया है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अभी भी कई देशों की नजर इस घटना पर है. गूगल ट्रेंड्स आंकड़ों के मुताबिक विदेशों में सबसे ज्यादा यूएई में कानपुर हिंसा को सर्च किया जा रहा है. इतना ही नहीं सिंगापुर सऊदी अरब कनाडा आस्ट्रेलिया यूके समेत यूएस भी इस घटना के बारे में जानने के लिए दिलचस्पी दिखा रहे हैं. वहीं इंडिया में दिल्ली अव्वल रहा है. तीन जून से लेकर अब तक लगातार इस हिंसा के बारे में सर्च किया जा रहा है.

कानपुर (ब्यूरो) 3 जून को कानपुर नई सड़क पर हिंसा भड़क गई। दो गुटों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। पुलिस ने कई लोगों को इसमें आरोपी बनाया। जिसके बाद मामला देश से विदेश तक तूल पकड़ लिया। ऐसे में अब हर कोई गूगल पर सर्च कर कानपुर में हुए हिंसा के बारे में जानकारी ले रहा है। गूगल ट्रेंड्स के मुताबिक, आज भी कानपुर हिंसा को सर्च करने वालों की संख्या चरम पर है। विदेशों में सर्च के मामले में 41 रेटिंग तक पहुंच गई है।

यूट्यूब पर भी बन रहा ट्रेंड
इतना ही नहीं, यूट्यूब पर भी कानपुर हिंसा के बारे में जानने की कोशिश की जा रही है। इनमें आस्ट्रेलिया 100 रेटिंग प्वाइंट के साथ टॉप पर बना हुआ है, इसके अलावा अन्य देश भी इसके बारे में खूब सर्च कर रहे हैं। वहीं, इंडिया में पूणे, मुंबई, चेन्नई, लखनऊ और रायपुर शामिल है। जहां कानपुर हिंसा के बारे में जानने के लिए लोग नजर बनाए हुए हैं।

इंडिया के 23 स्टेट
इंडिया में पिछले सात दिनों में सबसे ज्यादा दिल्ली में (100 रेटिंग प्वाइंट) सर्च किया गया है। वहीं इसके बाद यूपी में (77) और उत्तराखंड में (82) लोगों ने कानपुर हिंसा के बारे में जानने की कोशिश की। आंकड़ों के अनुसार, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, कर्नाटक, आसम समेत कुल 23 स्टेट इस पर नजर बनाए हुए हैं।
इंटरनेट पर सर्च हो रहा कीवर्ड
- कानपुर वॉयलेशन रीजन
- किसने हिंसा भड़काई
- कौन है मास्टर माइंड
- कानपुर हिंसा अपडेट
- कानपुर में कब कब हुई हिंसा

हिंसा हाईलाइट्स
- 3 जून को हुई हिंसा
- 4 एसआईटी गठित
- 54 लोगों से ज्यादा गिरफ्तार
- 8 देशों की हिंसा पर नजर
- 23 स्टेट भी रख रहे नजर
- 7 दिनों से सबसे ज्यादा सर्च

टॉप-7 देश के रेटिंग प्वाइंट
यूएई---------- 41
सिंगापुर--------15
सऊदी अरब-----07
कनाडा--------06
आस्ट्रेलिया-----05
यूनाईटेड किंग्डम- 03
यूनाइटेड स्टेट----02

इंडिया के टॉप-10 स्टेट
दिल्ली----100
यूपी-------91
उत्तराखंड----82
चंडीगढ़-----68
जम्मू कश्मीर-66
हरियाणा----60
उड़ीसा-----55
झारखंड----54
कर्नाटक----50
आसम ----47

Posted By: Inextlive