असांजे की ‘दुनिया’
विकीलीक्स फाउंडर जूलियन असांजे तो आपको याद ही होंगे। अपने खुलासों से दुनिया भर में सनसनी फैलाने वाले असांजे को कुछ लोग दुनिया के महान फ्रीडम फाइटर्स में से एक मानते हैं तो कुछ उन्हें साइबर टेररिस्ट भी बुलाते हैं। वहीं, असांजे अब एक ऐसी अनजान दुनिया के बाशिंदे बन चुके हैं, जिसे वो खुद किसी स्पेस स्टेशन की तरह मानते हैं। इक्वाडोर की एंबेसी में शरण लेने वाले असांजे वहां एक छोटे से कमरे में रह रहे हैं। वो न तो वहां से बाहर निकल सकते हैं और न ही अपनी पसंद का कोई काम कर सकते है.
जून 2012 में इक्वॉडोर की एंबेसी में जिस समय असांजे को शरण दी गई थी उस समय करीब 50 पुलिस ऑफिसर्स की एक स्क्वाड्रन उन पर नजर रखती थी। अब इन 50 पुलिस वालों की जगह सिर्फ कुछ पुलिस ऑफिसर्स उन पर नजर रख रहे हैं। एंबेसी के मेन गेट और लिफ्ट पर तो पुलिस ऑफिसर है ही साथ में एक पुलिस ऑफिसर एंबेसी के अंदर भी उन पर नजर रखने के लिए तैनात रहता है। असांजे की मानें तो उनके लिए एक कमरे के ‘क्वार्टर’ में रहना बहुत ही मुश्किल हो गया है। वो कहते हैं, ‘यहां रहना बिल्कुल किसी स्पेस स्टेशन में रहने के जैसा ही है.’ वो कहते हैं कि यहां आने के बाद उन्हें इस एटमॉसफियर के साथ एडजस्ट करने में पूरे दो महीने लग गए। Relocated his empireअसांजे को एंबेसी का स्टूडियो रूम दिया गया है। यहां पर एक मैटे्रस के अलावा एक छोटी सी शेल्फ और कुछ लेदर की चेयर्स पड़ी हुई हैं। इस छोटे से कमरे में असांजे ने अपना साइबर वर्ल्ड फिर से रिलोकेट कर
असांजे कहते हैं कि इतने दिनों तक इस कमरे में रहने की वजह से उनकी फीजिकल हेल्थ काफी खराब हो गई है। ऐसे में उन्होंने तय किया हुआ है कि हर हाल में उन्हें सिर्फ फ्रेश फूड को ही प्रयॉरिटी देनी है। उनके फ्रेंड्स उनके लिए एंबेसी में खाना लेकर आते हैं। बेहतर
डाइजेशन के लिए वो चारकोल कैप्सूल्स ले रहे हैं और साथ ही विटामिन डी की गोलियां सूरज की रोशनी की कमी को पूरा करती हैं। असांजे एंबेसी के बाहर नहीं निकलते हैं और ऐसे में जब उन्हें बाहर निकलना होता है तो सूरज की रोशनी उनके चेहरे को झुलसा सकती है। उन्होंने अपने रूम में यूवीबी लाइट्स रखी हुई हैं।