नीट पीजी की कांउसिलिंग में देरी पर दोबारा शुरू हुई जूनियर रेजीडेंट्स की देशव्यापी हड़ताल जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पतालों में मंडे को बेअसर रही. स्ट्राइक के तीसरे दिन जूनियर डॉक्टर्स ने सरकार के रवैये पर नाराजगी भी जताई और कहा कि सरकार को मरीजों की चिंता ही नहीं है. दो साल से काउंसिलिंग नहीं हुई है. रेजीडेंट्स के दो बैच नहीं आए हैं. जिससे आने वाले दिनों में देश में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की कमी हो जाएगी. डॉक्टर्स को मशीन समझ लिया है जो बिना आराम किए दिन रात काम कर रहे हैं.
By: Inextlive
Updated Date: Tue, 21 Dec 2021 12:04 AM (IST)
कानपुर (ब्यूरो) मंडे को एलएलआर व संबद्ध अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं सामान्य तरह से चलीं। ओपीडी में सीनियर कंसल्टेंट्स के साथ सीनियर रेजीडेंट्स और इंटर्न की ड्यूटी लगाई गई थी। इस दौरान पर्चे भी सामान्य तरीके से बने। वहीं इमरजेंसी में भी पेशेंट्स भर्ती किए गए। इलेक्टिव सर्जरी ठीक तरह से चले। इसके लिए मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल प्रो। संजय काला खुद भी सर्जरी डिपार्टमेंट में मौजूद रहे। इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा मेजर और माइनर सर्जरी की गई।
Posted By: Inextlive