एक अप्रैल से इन ट्रेनों में भी जनरल टिकट पर सफर
कानपुर(ब्यूरो)। कोरोना का प्रभाव कम होने पर रेलवे अपनी सभी सुविधाओं को धीरे-बहाल कर रहा है। फस्र्ट अप्रैल से रीवा एक्सप्रेस समेत दिल्ली-हावड़ा रूट की दो दर्जन ट्रेनों में पैसेंजर्स फिर से जनरल टिकट पर सफर कर सकेंगे। इससे लाखों पैसेंजर्स को राहत मिलेगी। खास कर उन पैसेंजर्स को काफी राहत मिलेगी जिन्हें किसी इमरजेंसी में ट्रेन में जर्नी करनी पड़ती है। अब ऐसे यात्री रिजर्वेशन टिकट न मिलने की स्थिति में जनरल टिकट पर यात्रा कर सकेंगे।
बहाल हो रहीं पुरानी सुविधाएं
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कोरोना संक्रमण फैलने पर ट्रेनों में जनरल टिकट से यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। जनरल कोच में भी सफर करने के लिए सीट की बुकिंग करानी पड़ती थी जिससे कोच में भीड़ न हो। कोरोना की तीसरी लहर खत्म होने के बाद अब रेलवे पुरानी सेवाओं को बहाल कर रहा है। जिससे पैसेंजर्स को पहले की तरह सुविधाएं मिल सकें।
इन ट्रेनों में सुविधा होगी बहाल
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रीवा एक्सप्रेस, जबलपुर-लखनऊ, प्रयागराज-जयपुर, कामाख्या एक्सप्रेस, प्रयागराज दिल्ली, कानपुर-दिल्ली वीकली, कानपुर-अमृतसर, पटना-आनंद विहार, हावड़ा-नई दिल्ली समेत 21 ट्रेनों में जनरल टिकट पर जर्नी करने की अनुमति दी जाएगी। इसकी लिस्ट तैयार कर ली गई है। अगले सप्ताह से प्रचार प्रसार किया जाएगा।
---
पैसेंजर्स की समस्या को देखते हुए कोरेाना काल में बंद की गई विभिन्न सुविधाओं को धीरे-धीरे बहाल किया जा रहा है। एक अप्रैल से कई ट्रेनों में जनरल टिकट पर फिर से पैसेंजर्स यात्रा कर सकेंगे।
अमित सिंह, पीआरओ, प्रयागराज डिवीजन