पिंक एक्सप्रेस बनकर आई जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस
- टूंडला से लेकर प्रयागराज स्टेशन तक ट्रेन की कमान महिला स्टाफ ने संभाली
- कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर एसएस समेत रेलवे ऑफिसर्स ने फुल देकर किया वेलकमKANPUR। इंटरनेशनल विमेंस डे के अवसर पर रेलवे ने जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस को टूंडला से प्रयागराज तक पिंक एक्सप्रेस के रूप में चलाया। इस दौरान पूरी ट्रेन की कमान लेडीज स्टाफ के हाथों में रही। ट्रेन में ड्राइवर, गार्ड से लेकर टीटीई व एस्कॉट सिपाही भी महिला तैनात की गई थीं। पिंक ट्रेन संडे की दोपहर 12:35 पर कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म 5 पर पहुंची। यहां ट्रेन के महिला स्टाफ को एसएस आरएनपी त्रिवेदी ने फूल देकर वेलकम किया और उनके हौसले की भी सराहना की। रेलवे आफिसर्स के मुताबिक, टूंडला से प्रयागराज के बीच पर हर स्टॉपेज पर रेलवे आफिसर्स ने ट्रेन में मौजूद महिला स्टाफ का सम्मान किया। एसएस आरएनपी त्रिवेदी ने बताया कि ट्रेन के ड्राइवर की कमान कोमल व जूली सचान के हाथों में थी। वहीं गार्ड के रूप में भानू खत्री ट्रेन में तैनात रहीं।