- 757 पदों पर मिलेगी नौकरी, 10वीं व 12वीं पास कैंडिडेट कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

KANPUR: कोरोना काल में यदि आप नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए राहत भरी खबर है। दरअसल, सेवायोजन कार्यालय की ओर से 28 जुलाई को ऑनलाइन रोजगार मेला लगेगा। इसमें 10वीं व 12वीं क्लास कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। आठ कंपनियों की ओर से अलग-अलग कुल 757 पदों पर नौकरियां दी जाएंगी। मंडे को यह जानकारी संस्थान के सहायक निदेशक एसपी द्विवेदी ने दी।

पोर्टल पर जाकर करें आवेदन

उन्होंने बताया कि जो अभ्यर्थी मेला में प्रतिभाग करना चाहते हैं, वह संस्थान के आनलाइन पोर्टल- सेवायोजन डाट यूपी डाट एनआइसी डाट इन पर मंगलवार तक आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन मेला में रिजल्ट न के बराबर

एक ओर सीएम चाहते हैं, कि प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिले। हालांकि दूसरी ओर स्थिति यह है कि आनलाइन मेला में रिजल्ट न के बराबर सामने आए हैं। 30 जून को आयोजित मेला में कुल 473 अभ्यर्थियों में से महज 66 को नौकरी मिली थी, वहीं 13 जुलाई को आयोजित मेला में कुल 200 से अधिक चयनित अभ्यर्थियों में महज 42 को जॉब मिल सकी।

Posted By: Inextlive