झकरकटी समानांतर पुल तो लगभग तैयार हो चुका है लेकिन अभी तक इसमें स्ट्रीट लाइटें नहीं लगाई गई है. ऐसे में दो दिनों के अंदर पुल कैसे चालू हो सकता है. जबकि पीडब्ल्यूडी एनएच के अधिकारी 31 अक्टूबर तक समानांतर पुल को चालू करने का दावा कर रहे हैं. समानांतर पुल के वर्तमान हालात को देखा जाए तो पुल के बस अड्डे की अप्रोच रोड पूरी तरह से तैयार हो चुकी है. वहीं दूसरी तरफ की अप्रोच रोड में थोड़ा निर्माण कार्य बाकी है. जो फ्राइडे तक कम्प्लीट हो जाएगा. इसके साथ पुल पर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम अभी शुरू भी नहीं किया गया है. तीन दिन में खंभे वायरिंग और स्ट्रीट लाइटें लगाना कोई करिश्मा ही होगा.

कानपुर (ब्यूरो) समानांतर पुल में स्ट्रीट लाइटों को लगाने के लिए कम से कम एक सप्ताह लगेगा। पुल निर्माण कार्य में रहे स्टाफ के मुताबिक लाइटें लगाने के लिए सबसे पहले पोल लगाने होंगे। जिनको लगाने में लगभग तीन से चार दिन लगेंगे। जिसके बाद स्ट्रीट पोल में लाइटें व वायर लगाने का काम किया जाएगा। उसमें भी लगभग दो दिन लग जाएंगे। इससे साफ हो जाता है कि पुल शुरू होने के बाद कुछ सप्ताह तक कानपुराइट्स को अंधेरे में इस पुल में सफर करना होगा।

नगर निगम को भेजा गया पत्र
पीडब्ल्यूडी एनएच एक्सईएन एसपी ओझा ने बताया कि पुल निर्माण का कार्य लगभग खत्म हो चुका है। फाइनल काम किया जा रहा है। समानांतर पुल पर स्ट्रीट लाइटें लगाने को लेकर नगर निगम को पत्र भेजा जा चुका है। यह कार्य नगर निगम करेगी। नगर निगम कब नए समानांतर पुल में स्ट्रीट लाइट लगाएगी। इस पर कुछ कह पाना अभी मुश्किल है संभावना जताई जा रही है कि नगर निगम जल्द ही इसमें स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू कर देगा।

Posted By: Inextlive