छह घंटे बंद रहा झकरकटी बस स्टॉप, बाकरगंज से चली बसें
कानपुर (ब्यूरो)। पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो के चलते सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने टाटमिल स्थित शहीद मेजर सलमान खान बस अड््डे से दोपहर 2 बजे से रात आठ बजे तक बसों का संचालन बंद रहा। झांसी, इटावा, कानपुर देहात, प्रयागराज, फतेहपुर, बिंदकी, बांदा, लखनऊ व रायबरेली रूट की बसों का संचालन बाकरगंज में बनाए गए अस्थाई बस अड्डे से किया गया। जिसकी वजह से सैटरडे को हजारों रोडवेज बस पैसेंजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
यहां से चलाई गई बसें
रोडवेज आरएम अनिल शर्मा ने बताया कि पीएम के प्रोग्राम की वजह से छह घंटे के लिए झकरकटी बस अड्डे से बसों का संचालन बंद किया गया था। पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए प्रयागराज, दिल्ली, आगरा समेत विभिन्न रूटों से आने व जाने वाली बसों को बाकरगंज स्थित अस्थाई बस अड्डे से किया गया था। वहीं कन्नौज, बिल्हौर, बिधूना, हरदोई, फर्रुखाबाद रूट की तरफ से आने व जाने वाली बसों को विकास नगर स्थित सिग्नेचर सिटी बस अड्डे से संचालित की गई थी।
लोकल ट्रांसपोर्ट की भी प्रॉब्लम
रोडवेज बस से यूपी के विभिन्न जिलों से कानपुर आने वाले पैसेंजर्स बाकरगंज स्थित अस्थाई बस अड््डे से उतार दिए गए। जिसके बाद उनको लोकल ट्रांसपोर्ट की भी समस्या फेस करनी पड़ी। जीटी रोड के आसपास इलाके जैसे अफीमकोठी, जरीब चौकी, आचार्य नगर, पीरोड, सीसामऊ, अशोक नगर, हर्ष नगर स्वरूप नगर, पांडू नगर इलाके में रहने वाले पैसेंजर्स को अधिक समस्या फेस करनी पड़ी।