साउथ सिटी में शातिर टप्पेबाजों ने जेवर साफ करने के नाम पर महिला के एक लाख रुपये के जेवर पार कर दिए. पीडि़ता आरोपियों को तलाश करते करते किदवई नगर थाने पहुंच गई जहां पीडि़ता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. किदवई नगर एच ब्लॉक निवासी महिला गंगा त्रिवेदी ने पुलिस को बताया कि उनके पति नगर निगम में प्राइवेट काम करते हैैं. वे एच ब्लॉक में किराए पर रहती हैैं. गुरुवार दोपहर बाइक सवार दो युवकों ने दरवाजा खटखटाया तो ऊपर रहने वाली आंटी ने दरवाजा खोल दिया. इस दौरान गंगा के बच्चे ट्यूशन पढ़ रहे थे.


कानपुर (ब्यूरो) गंगा के मुताबिक बाइक सवार दोनों युवकों ने भइया डिटरजेंट के नाम का सर्फ दिखाया। पहले उन्होंने पूजा के बर्तन साफ किए। बर्तन साफ करने के बाद दोनों ने कहा कि आपके जेवर भी चमकाकर बिल्कुल नए कर देंगे। जेवर साफ करने के लिए दोनों ने पहले उनका मंगलसूत्र और इयर रिंग्स (बाले) ले लिए। सर्फ में जेवर डालने के बाद उन्होंने पांच मिनट बाद जेवर पानी से निकालने को कहा। पीने के लिए गंगा से पानी मांगा। जब गंगा पानी लेकर लौटी तो दोनों गायब थे। सीसीटीवी से तलाशपीडि़ता के मुताबिक मंगलसूत्र उनकी शादी का था और बाले जबलपुर के बने थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक किदवई नगर ने बताया कि पीडि़ता की तहरीर पर अज्ञात टप्पेबाजों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Posted By: Inextlive