दंपती के बीच विवाद का फायदा उठा एक सर्राफ ने पंजाब की महिला को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया. पति को तलाक देने पर उससे शादी करने का झांसा देकर सर्राफ ने 21 लाख के जेवर-नकदी और साढ़े सात लाख रुपये ऑनलाइन अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए.

कानपुर (ब्यूरो)। दंपती के बीच विवाद का फायदा उठा एक सर्राफ ने पंजाब की महिला को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। पति को तलाक देने पर उससे शादी करने का झांसा देकर सर्राफ ने 21 लाख के जेवर-नकदी और साढ़े सात लाख रुपये ऑनलाइन अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद जब महिला ने शादी करने के लिए जोर दिया तो उसने गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। पीडि़ता ने शुक्रवार के एडीसीपी साउथ से गुहार लगाई है।

फगवाड़ा की रहने वाली है महिला
पंजाब के फगवाड़ा निवासी 30 साल की महिला की शादी वर्ष 2011 में व्यापारी से हुई थी। महिला ने बताया कि पति से अनबन चल रही थी। इस पर वह सात महीने पहले गोङ्क्षवद नगर में सहेली के घर आ गई थी। यहां उसकी मुलाकात सहेली के पति के सर्राफ दोस्त से हुई। बातचीत के दौरान नजदीकियां बढ़ी और उसने कहा कि अगर पति को तलाक दे दे तो वह उससे शादी कर लेगा। इस दौरान वह शारीरिक शोषण करने लगा।

यूको बैैंक पंजाब से कराया लोन
इस बीच प्रेमी ने रुपयों की जरूरत बताई तो उन्होंने पंजाब जाकर यूको बैंक से लोन कराया और ऑनलाइन साढ़े सात लाख रुपये उसे बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए। यही नहीं उसने सर्राफ को 21 लाख के जेवर-नकदी भी दिए लेकिन सर्राफ ने बाद में शादी करने से इन्कार कर दिया। पांच दिसंबर को वह सर्राफ से शादी करने का दबाव बनाने उससे मिली, तो वह एक दोस्त के घर ले गया और शराब पिलाकर शारीरिक संबंध बनाए। शादी की बात कहते ही सर्राफ, उसके दोस्तों ने धमकी देकर भगा दिया। पीडि़ता ने गोङ्क्षवद नगर थाने में शिकायत की पर सुनवाई न होने पर एडीसीपी से गुहार लगाई।

Posted By: Inextlive