कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर मङ्क्षहद्रा थार जीप व टूरिस्ट वाल्वो बस में आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई. जीप कई बार पलटते हुए डिवाइडर से टकराकर रुकी. जीप में बैठे तीनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए. अस्पताल में उपचार के दौरान फतेहपुर ङ्क्षबदकी निवासी सिविल इंजीनियर की मौत हो गई. रूट डायवर्जन के चलते कानपुर से फतेहपुर लेन से ही दोनों तरफ के वाहनों का आवागमन चल रहा था. दूसरी लेन बंद थी. टक्कर इतनी भीषण थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए.


कानपुर (ब्यूरो) फतेहपुर-ङ्क्षबदकी निवासी प्राइवेट कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर राम बहादुर ङ्क्षसह परिहार का 25 साल का बड़ा बेटा सिविल इंजीनियर साहिल ङ्क्षसह परिहार मंडे सुबह कानपुर रेलवे स्टेशन से अपने दोस्तों को छोडऩे महाराजपुर रूमा स्थित केआईटी कालेज आ रहा था। साहिल अपने पारिवारिक भाई की मङ्क्षहद्रा थार जीप चला रहा था। साहिल के साथ में के ब्लाक किदवई नगर कानपुर निवासी सत्यजीत मिश्रा व एक अन्य दोस्त था। कुलगांव मोड़ और चकेरी फ्लाईओवर के बीच कानपुर से फतेहपुर वाली लेन में सड़क निर्माण कार्य चल रहा था, जिसके चलते रूट डायवर्जन था। कानपुर से फतेहपुर लेन से ही दोनों तरफ के वाहनों का आवागमन चल रहा था। केआईटी कालेज से थोड़ा पहले फतेहपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार टूरिस्ट वाल्वो बस ने जीप में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। साहिल व सत्यजीत के सिर में गंभीर चोट थी।


हाईवे पर लगा एक घंटा जाम

कुलगांव चौकी इंचार्ज राम ङ्क्षसह ने दोनों को रामादेवी स्थित काशीराम ट्रामा सेंटर भेजा.जहां उपचार के दौरान शाम को साहिल की मौत हो गई। थार जीप के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद एक घंटे से अधिक समय तक हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को किनारे करा यातायात शुरू कराया। थाना प्रभारी महाराजपुर राघवेन्द्र ङ्क्षसह ने बताया कि हाईवे की एक लेन पर मरम्मत का काम होने के चलते रूट डायवर्जन था.बस चालक की तलाश की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive