जेईई-2021 होगी ऑनलाइन
- पॉलीटेक्निक में एडमिशन के लिए होने वाले इस एंट्रेंस एग्जाम के लिए 15 अप्रैल तक स्टूडेंट्स कर सकते हैं आवेदन
- ऑब्जेक्टिव क्वैश्चन पूछे जाएंगे, गलत आंसर देने पर मार्क्स भी कटेंगे KANPUR: पॉलीटेक्निक एडमिशन के लिए होने वाली ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (जेईई) 2021 इस साल पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। ऑब्जेक्टिव क्वैश्चन आएंगे। कैंडिडेट्स को क्वैश्चन के आंसर देने के लिए चार ऑप्शन मिलेंगे। उन्हें उनमें से किसी एक पर निशान लगाना होगा। रॉंग आंसर देने पर माइनस मार्किंग की जाएगी। यह व्यवस्था इंजीनिय¨रग समेत अन्य सब्जेक्ट के डिप्लोमा कोर्स के लिए निर्धारित की गई है। गौरतलब है कि अब तक कुछ ही कोर्स के एंट्रेंस एग्जाम कंप्यूटर पर होते थे। यह परिवर्तन कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए किया गया है। प्राविधिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम होने से वैल्यूशन जल्दी होगा और कागज की बचत होगी।26 फरवरी से भरे जा रहे हैं फॉर्म
ऑनलाइन फार्म 26 फरवरी से भरे जा रहे हैं। एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने के लिए 15 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है। इसमें सेलेक्ट किए गए स्टूडेंट्स को 150 राजकीय, 19 ग्रांट वाले और 1203 प्राइवेट इंस्टीट्यूट में एडमिशन का मौका मिलेगा। करीब दो लाख 29 हजार सीटों पर एडमिशन होंगे। एंट्रेंस एग्जाम 15 जून के आसपास होगा।