- नेहरू नगर में रेलवे की जमीन पर कब्जा कर बाउंड्री बना ली थी, रेलवे की टीम ने किया सीजन

kanpur@inext.co.in

kanpur : बिकरू कांड के शातिर दुर्दात दुबे के कैशियर जय बाजपेई के एक प्लाट को रेलवे की टीम ने सीज कर दिया। इस पर जय बाजपेई का कब्जा बताया जा रहा था। जांच के दौरान ये जानकारी मिली थी कि नेहरू नगर में जय बाजपेई ने रेलवे की जमीन पर कब्जा कर रखा है। इस टीम पर बाउंड्री कराने की जानकारी भी मिली थी।

टीम ने जांच की तो

2 जुलाई को बिकरू में हुए नरसंहार के मुख्य आरोपी दुर्दात दुबे के कैशियर की संपत्ति की जांच की जा रही है। परत दर परत इस मामले में नया खुलासा हो रहा है। इससे पहले भी जांच कर रही टीमों को उसकी बेनामी संपत्ति की जानकारी मिली थी। जिसमें उसने किराए पर दो पुलिसकर्मियों को रखा था। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रेलवे की जमीन नेहरू नगर में रेलवे क्रासिंग के आस पास है। जिस पर जय बाजपेई ने कब्जा कर रखा था। नियम के मुताबिक रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ 70 मीटर जमीन रेलवे की होती है। जानकारी मिलने पर रेलवे की टीम ने जांच की तो आरोप सही पाया। फ्राइडे को आरपीएफ और जीआरपी के साथ पहुंची टीम ने वहां रह रहे लोगों को हटाया और प्लाट सीज कर दिया। अधिकारियों के मुताबिक जमीन का मुकदमा पहले से चल रहा था।

Posted By: Inextlive