जीटी रोड के पैरलल गुजरने वाली अनवरगंज-मंधना रेलवे लाइन की जगह एलीवेटेड ट्रैक बनाया जाएगा. इसमें जरीब चौकी क्राङ्क्षसग को खत्म करने की तैयारी है जिस पर कमिश्नर डा. लोकेश एम ने आपत्ति जताई है. इसके बाद से दिल्ली लखनऊ और कानपुर में खलबली मच गई.


कानपुर (ब्यूरो)। जीटी रोड के पैरलल गुजरने वाली अनवरगंज-मंधना रेलवे लाइन की जगह एलीवेटेड ट्रैक बनाया जाएगा। इसमें जरीब चौकी क्राङ्क्षसग को खत्म करने की तैयारी है, जिस पर कमिश्नर डा। लोकेश एम ने आपत्ति जताई है। इसके बाद से दिल्ली, लखनऊ और कानपुर में खलबली मच गई। आईआईटी से लेकर शासन के विशेषज्ञों की टीम ने आकर जरीब चौकी क्राङ्क्षसग पर फ्लाईओवर निर्माण की संभावना तलाशी और सर्वे भी किया। सभी की एक राय है कि एलीवेटेड ट्रैक के ऊपर से ही जरीब चौकी फ्लाईओवर निकलने पर ही बात बनेगी। यूपी ब्रिज कार्पोरेशन के जीएम मिथलेश कुमार ने बताया कि एलीवेटेड ट्रैक के निर्माण से जुड़ी सभी तैयारियों रेलवे ने कर ली हैं। जरीब चौकी क्राङ्क्षसग बंद करने की बात पर कमिश्नर ने आपत्ति की है। इसलिए यहां फ्लाईओवर निर्माण के लिए क्राङ्क्षसग के दोनों तरफ 400-400 मीटर तक की स्थिति का जायजा लिया गया है। यहां वाहनों के लोड की रिपोर्ट मांगी गई है.इस क्राङ्क्षसग पर मल्टी डायरेक्शन फ्लाईओवर निर्माण से ही समस्या का निराकरण संभव है। इसलिए हर पहलू पर तेजी से कार्य चल रहा है। नीचे से ट्रैक गुजरेगा, इसलिए फ्ललाईओवर की ऊंचाई अधिक होगी।

Posted By: Inextlive