ब्रिटेन में जन्माष्टमी की तैयारी
भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के इस त्योहार में वैटफ़ोर्ड के निकट भक्तिवेदांत मेनर में 60,000 से ज़्यादा श्रद्धालुओं के जमा होने की उम्मीद है।
भक्ति वेदांत मेनर में क़रीब डेढ़ हज़ार कार्यकर्ता जन्माष्टमी उत्सव की तैयारी में जुटे हैं। इस वर्ष पर्व के दौरान नृत्य, संगीत और नाटक प्रस्तुति के साथ-साथ मुफ़्त में 65,000 शाकाहारी थाली की व्यवस्था भी की गई है। इस मौक़े पर बिना मुनाफ़े के ऑर्गेनिक दूध का वितरण करनेवाली संस्था 'अहिंसा डेयरी फ़ाउंडेशन' का उदघाटन भी किया जाएगा।मंदिर के अध्यक्ष श्रुतिधर्म दास ने कहा,''कृष्ण ने पवित्र पशु के रूप में गायों की रक्षा की थी और इस साल जन्माष्टमी पर हम गायों का उत्सव मनाते हुए बहुत प्रसन्नता का अनुभव कर रहे हैं.'' मेनर के फ़ार्म से दूध और उत्पादों की आपूर्ति की जाती है। यहां गाय, बछड़े और सांड को मारा नहीं जाता और उन्हें प्राकृतिक जीवन जीने की पूरी आज़ादी होती है। जन्माष्टमी के मौक़े पर इस वर्ष हज़ारों बच्चों को भगवान कृष्ण की वेशभूषा में प्रस्तुत करने की तैयारी की गई है।