जम्मू की पहली पार 216 पर सिमटी, जवाब में यूपी 3 विकेट पर 90
कानपुर (ब्यूरो)। बीसीसीआई की होम सीरीज अंडर 23 सीके नायडू ट्रॉफी का मैच थर्सडे को ग्रीनपार्क में शुरू हुआ। यूपी और जम्मू कश्मीर के बीच होने वाले मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी जम्मू एंड कश्मीर की टीम टी ब्रेक से पहले ही पहली इनिंग में 51.5 ओवर में 216 रन बनाकर सिमट गई। जम्मू के अर्नव गुप्ता ने 62 रनों की इनिंग खेली। पहले दिन का खेल खत्म होने तक यूपी की टीम ने 35 ओवर में तीन विकेट खोकर 90 रन बना लिए थे। ओपनर पार्थ जैन 45 रन पर खेल रहे हैैं। इनके साथ में कैप्टन समीर रिजवी भी 32 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैैं।
नहीं चले ओपनर बैट्समैन
टॉस जीतने के बाद बैटिंग करने उतरे जम्मू के ओपनर बैट्समैन रिदम शर्मा एक रन बनाकर तीसरे ओवर में रोहित द्विवेदी का शिकार बने। वहीं, दूसरे ओवर की लास्ट बॉल पर कुणाल त्यागी ने काजी जुनैद को एलबीडब्ल्यू कर बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया। जम्मू एंड कश्मीर का तीसरा विकेट कन्हैया वधावन (5) के रूप में गिरा। पांचवें ओवर की चौथी बॉल पर कुणाल त्यागी ने कन्हैया को बोल्ड कर दिया। इसके बाद आठवें ओवर की पहली बॉल पर रोहित द्विवेदी ने शिवांश शर्मा (3) को विकेटकीपर के हाथों कैच दिलवाकर आउट किया।
जम्मू एंड कश्मीर की पारी को यावीर हसन और अर्नव गुप्ता ने मिलकर संभाल और 106 गेंद पर 84 रनों की पार्टनरशिप की। 24.5 ओवर में प्रशांत वीर की गेंद पर यावीर हसन (48) ने कवर पर शॉट खेला और कृतज्ञ त्यागी के हाथों कैच आउट हो गए। जम्मू का आखिरी विकेट 51.5 ओवर में जानिब जावेद (20) के रूप में गिरा। यूपी के ओपनर बैट्समैन पार्थ जैन और स्वस्तिक चिकारा टारगेट का पीछा करने उतरे, लेकिन दूसरे ओवर की लास्ट बॉल पर बासित बशीर की गेंद पर स्वास्तिक 2 रन बनाकर विकेटकीपर शिवांश शर्मा को कैच दे बैठे। इसके बाद तीसरे ओवर की पांचवीं बॉल पर मुस्तफा यूसुफ की गेंद पर कृतज्ञ सिंह ने काजी जुनैद को स्लीप पर कैच देकर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। यूपी को तीसरा झटका मनीष सोनकर के रूप में लगा।