तीन वजहों से टाटमिल चौराहा के पास जाम
कानपुर (ब्यूरो)। बेतरतीब खड़ी रोडवेज बस, तीन तरफ से बस अड्डे में बसों की इंट्री, बस अड्डे के पास एनक्रोचमेंट और जल निगम के नाला बनाने की वजह टाटमिल चौराहा पर जाम लग रहा है। ये तीन वजह डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार की समीक्षा में टाट मिल चौराहा व आसपास जाम लगने की पाई गईं। उन्होंने एनक्रोचमेंट हटवाया और रोडवेज ऑफिसर्स से बसों की इंट्री और एग्जिट को लेकर बात की। ये भी कहा कि रोडवेज बसें सवारियां अंदर ही भरें। बाहर सड़क पर न खड़ी हों। अंदर से सवारी भरने के बाद ही बाहर निकलें। उन्होंने बताया कि टाटमिल चौराहे पर जाम न लगे, इसका प्लान बनाया गया है, जिसके तहत काम किया जा रहा है। वहीं वीक के पहले दिन सिटी की कई रोड्स पर जाम लगा।
कई रोड पर लगा जामइलेक्शन और काउंटिंग के बाद पहला मंडे। सारे ऑफिस खुले, लोग पूरी संख्या में अपने काम से ऑफिस के लिए निकले। सिटी के मुख्य चौराहे टाटमिल पर भीषण जाम लग गया। दरअसल रोडवेज बस अड्डे से लेकर टाटमिल तक रोडवेज बसों का बड़ी संख्या में आना और दूसरे छोर पर बड़ी संख्या में बसें खड़ी कर सवारी भरना। इसके बाद जरीब चौकी की तरफ से बस अड्डे के अंदर जाना और सड़क पर सवारी उतारने की वजह से जाम बढ़ता चला गया। रही सही कसर अतिक्रमण कर अपनी दुकान लगाने वालों ने पूरी कर दी। उसके बाद बेतरतीब खड़े ई-रिक्शा, ऑटो, टैम्पो और हाथ रिक्शा। बस फिर क्या था, चौतरफा जाम की वजह से कानपुराइट्स परेशान हो गए।
सारे इंतजाम हो गए फेल टाटमिल पर मंडे की वजह से मैनपावर बढ़ाया गया था। खुद डीसीपी और एडीसपी व एसीपी चौराहे पर खड़े होकर समीक्षा कर रही थीं लेकिन जो भी इंतजाम थे वे नाकाफी साबित हो रहे थे। यही कुछ हालत गीता नगर से लेकर गोल चौराहा और मार्चरी तक रही। वीआईपी रोड पर भी जाम के हालात बने दिखाई दिए। लंबे समय तक लोग जाम से जूझते दिखाई दिए। रामादेवी पर भी चारों तरफ अतिक्रमण की वजह से जाम के हालात दिखाई दिए। साउथ जोन में गोविंद नगर और साकेत नगर में जाम दिखाई दिया। ----------------------------------- टाट मिल पर बीते तीन दिनों से नाला निर्माण का काम चल रहा है, अगले तीन दिन तक ये काम चलेगा, जिसकी वजह से जाम की संभावना ज्यादा रहेगी। अतिक्रमण हटाया गया है। ई-रिक्शा और ऑटो को हटवाया गया और लगातार ट्रैफिक पुलिस कर्मी इस पर काम कर रहे हैैं। रवींद्र कुमार, डीसीपी ट्रैफिक