-20 दिन चलेगा ब्रिज का होगा मेंटिनेंस, लखनऊ से कानपुर आने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट

KANPUR। मेंटीनेंस की वजह से जाजमऊ का ओल्ड गंगा ब्रिज पहले 6 मार्च से बंद किया जाना था। यह डेट ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने बढ़ाकर अब 13 मार्च कर दी है। एसपी ट्रैफिक बसंत लाल ने बताया कि 13 मार्च से 20 दिनों के लिए लखनऊ से कानपुर आने वाल जाजमऊ स्थित पुराने गंगा ब्रिज को बंद कर दिया जाएगा। लखनऊ से कानपुर आने वाले ट्रैफिक को उन्नाव से नवाबगंज गंगा बैराज डायवर्ट किया गया है।

कानपुर से लखनऊ जा सकेंगे

ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजवीर सिंह ने बताया कि कानपुर से लखनऊ जाने वाला ट्रैफिक गंगा बैराज लेन से लखनऊ की ओर जा सकेगा। लखनऊ से कानपुर आने वाले ट्रैफिक को 13 मार्च से 20 दिनों के लिए डायवर्ट किया जाएगा। लखनऊ से जाजमऊ गंगापुल होकर कोई व्हीकल कानपुर नहीं आ पाएगा।

चार दिन बंद रहेगी सीओडी पुल की लेन

ट्रैफिक इंस्पेक्टर के मुताबिक सीओडी पुल में टाटमिल से रामादेवी की तरफ आने वाली लेन को मेंटीनेंस की वजह से फ्राइडे से चार दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। टाटमिल से रामादेवी की तरफ आने वाले व्हीकल दूसरे लेन से जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि मेंटीनेंस वर्क तक एक ही लेन से दोनों तरफ के ट्रैफिक का आवागमन होगा।

Posted By: Inextlive