जेल में जय बाजपेई से पूछताछ, चार्जशीट
-नजीराबाद पुलिस ने शस्त्र लाइसेंस में फर्जी एफिडेविट लगाने के मामले में की पूछताछ
-क्रिमिनल हिस्ट्री छिपाने की बात मानी, एफिडेविड को बताया सही KANPUR : बिकरू कांड में जेल में बंद जय बाजपेई से ट्यूजडे को नजीराबाद पुलिस ने शस्त्र लाइसेंस में फर्जी एफिडेविट लगाने के मामले में पूछताछ की। जय ने एफिडेविट को सही बताया लेकिन उसने ये बात कबूली है कि उसने क्रिमिनल हिस्ट्री छिपाई थी। जिससे उसका शस्त्र लाइसेंस बन जाए। केस के इनवेस्टिगेशन अधिकारी ने जय से करीब आधे घंटे तक पूछताछ की। फर्जी थे एफिडेविडबिकरू कांड की साजिश रचने, विकास दुबे को असलहा-कारतूस देने के साथ-साथ आरोपियों को फरार कराने के प्रयास के आरोप में पुलिस ने जय बाजपेई को जेल भेजा था। एसआईटी की जांच में खुलासा हुआ था कि जय ने शस्त्र लाइसेंस में जो एफिडेविट दाखिल किया था उसमें क्रिमिनल हिस्ट्री छिपाई गई थी। एसआईटी की सिफारिश पर नजीराबाद थाने में इस मामले में जय पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। मंडे को जय को कानपुर कोर्ट में इसी मामले में तलब किया गया था। कोर्ट ने उससे पूछताछ की अनुमति पुलिस को दे दी थी। इंस्पेक्टर नजीराबाद ज्ञान सिंह ने बताया कि जय से जेल में इनवेस्टिगेशन अधिकारी दरोगा सुरजीत ने पूछताछ की है। बयान दर्ज कर लिए गए हैं। जल्द इस केस में जय के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी।