खुफिया कैमरों से होगी जगन्नाथ यात्रा की निगरानी
कानपुर (ब्यूरो) बैठक में पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना ने पूरी शोभा यात्रा की वीडियो ग्राफी व फोटोग्राफी कराने के साथ ही यात्रा मार्ग की ड्रोन से निगरानी रखने के लिए निर्देशित किया। पुलिस आयुक्त बोले कि शोभायात्रा के साथ पुलिस की ड्यूटी लगाई जाएगी तथा पूरे रूट में पर्याप्त पुलिस बल लगाते हुए कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरे की मॉनिटरिंग की जाएगी।
लटकते तार हटाए जाएंगे
जिलाधिकारी विशाख जी ने शोभा यात्रा के रूट पर लटकते बिजली के तारों को कसने के निर्देश दिए हैं और शोभायात्रा के साथ केस्को नगर निगम की टीम को साथ चलने के निर्देश दिए गए हैं। नगर निगम समस्त रूट सफाई व्यवस्था पैच वर्क करना सुनिश्चित करे। पुलिस लाइन सभागार में हुई बैठक के बाद पुलिस कमिश्नर, डीएम, जेसीपी व अन्य विभागों के अधिकारियों ने जगन्नाथ जी की यात्रा के रूट नयागंज, काहुकोठी, एक्सप्रेस रोड, हुलागंज, नागेश्वर मंदिर घण्टा जगन्नाथ जी के मार्ग का पैदल मार्च करके व्यवस्था देखीं।