'इंदिरा कटु, धौंस जमाने वाली महिला'
जैकी कैनेडी की नई ऑडियो टेप जारी हुई हैं जो जॉन एफ़ कैनेडी की हत्या के कुछ महीने बनाई गई थीं। टेप में और भी कई सनसनी जनक बातें हैं। टेप पर दिए इंटरव्यू में जैकी बताती हैं कि कैसे एक बार उनके पति ने अपनी हत्या के ख़तरे की बात को मज़ाक में लिया था।
जैकी के मुताबिक क्यूबाई मिसाइल संकट का मामला सफलापूर्वक सुलझने के बाद जॉन कैनेडी ने कहा था, “अगर किसी को मेरी हत्या करनी है तो आज वो दिन है जब उसे ये काम करना चाहिए.”जैकी ने व्हाइट हाउस के इतिहासकार आर्थर श्वलेसिंगर को 1963 में अपने घर पर साक्षात्कार दिया था। तब जॉन कैनेडी की हत्या को चार महीने हुए थे। जैकी की शर्त थी कि ये इंटरव्यू उनकी मौत के लंबे समय बाद ही जारी की जाएगी।नशे में थे लूथर किंग
मार्टिन लूथर किंग के बारे में जैकी को ये कहते हुए सुना जा सकता है, “मेरे पति के भाई रॉबर्ट कैनेडी ने मुझे बताया था कि जॉन कैनेडी के अंतिम संस्कार के समय लूथर किंग नशे में थे। मैं मार्टिन लूथ किंग की तस्वीर देखकर ये सोचे बग़ैर नहीं रह सकती कि वो कितने बुरे व्यक्ति हैं.”
उस समय के कई विश्व नेताओं को लेकर भी जैकी की राय कोई बहुत अच्छी नहीं है। तत्कालीन फ़्रांसीसी राष्ट्रपति चार्ल्स डे गॉल को वे ‘अहम से भरे और द्वेषी इंसान’ बताती हैं।
इंडोनेशिया के संस्थापक राष्ट्रपति सुकर्नो को वे ‘औरतों को बुरी नज़र से देखने वाले’ व्यक्ति मानती थीं। जैकी ने कहा है कि एक बार सुर्कनो ने उन्हें अपनी कलाकृतियाँ दिखाई जिसमें ‘टॉपलेस महिलाओं’ के चित्र थे जिसे देखकर वे बमुश्किल अपनी हँसी रोक पाई थी। उधर वियतनाम की फ़र्स्ट लेडी मानी जानी वाली मैडम नू पर उन्हें समलैंगिक होने का संदेह था।आठ घंटों की ये रिकॉर्डिंग अब एक नई किताब का विषय है- जैक्लिन कैनेडी: हिस्टॉरिक कॉन्वर्सेशन ऑन लाइफ़ विद जॉन एफ़ कैनेडी जो प्रकाशित हुई है।कैनेडी से शादीटेप के मुताबिक जैकी बताती हैं कि कैनेडी परिवार में शादी करना आसान नहीं था.वे कहती हैं, “मैं एक तरह से जॉन कैनेडी को लिए परेशानी का ही सबब थी। सबको लगता था कि मैं न्यूपोर्ट शहर से आई कोई घमंडी महिला हूँ जो स्टाइल से बाल बनाती है, फ़्रांसीसी कपड़े पहनती है और जिसे राजनीति से नफ़रत है.”
जैकी आगे कहती हैं, “व्हाइट हाउस में आने के बाद स्थितियाँ सुधरने लगी। वो चीज़ें जो मैं हमेशा से करती आई थी वो लोगों को अच्छी लगनी लगीं। अब जॉन मुझ पर गर्व कर सकते थे। वो हमारे सबसे अच्छे दिन थे.”
जैकी की टेप के मुताबिक 1962 में क्यूबा मिसाइल संकट के दौरान उन्होंने अपने पति के साथ सबसे करीबी पल बिताए जब अमरीका और सोवियत संघ परमाणु युद्ध की कगार पर थे। उस समय कई अधिकारियों ने अपनी पत्नियों को दूर भेज दिया था लेकिन जैकी ने जाने से मना कर दिया था।वे अपने पति से कहती हैं, “अगर कुछ होता है तो हम सब यहीं रुकेंगे। चाहे व्हाइट हाउस के बम शेल्टर में कोई जगह न बचे लेकिन मैं आपके साथ रहना चाहती हूँ, आपकी ब़गैर जीने के बजाय मैं आपके साथ मरना चाहती हूँ”अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ़ कैनेडी और उनकी पत्नी जैकी कैनेडी दोनों ही हमेशा से सुर्ख़ियों में रहे हैं- मौत से पहले भी और मौत के बाद भी।