6 महीने बाद आईटीएमएस फिर शुरू
- मॉडल टाटमिल चौराहा के कैमरे एक्टिव, विजय नगर और बड़ा चौराहा पर नेक्स्ट वीक से ऑटोमैटिक ऑनलाइन चालान कटेंगे
KANPUR। छह महीने से खराब पड़े इंट्रीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम(आईटीएमएस) को फिर से शुरू कर दिया गया है। आईटीएमएस के तह दो सुपरमॉडल व 8 मॉडल चौराहों पर ऑनलाइन चालान का सिस्टम है। सैटरडे को इनमें एक टाटमिल चौराहे की सीसीटीवी के माध्यम से ऑनलाइन निगरानी शुरू कर दी गई है। बाकी 9 चौराहों पर आईटीएमएस के तहत लगे कैमरों व सिग्नल को एक सप्ताह के अंदर चालू कर दिया जाएगा। ट्रैफिक डिपार्टमेंट के मुताबिक आईटीएमएस सिस्टम बीते 29 सितंबर 2020 से पूरी तरह से बंद था। सितम्बर 2020 से खराबआईटीएमएस प्रोजक्ट के तहत सिटी के दो बड़ा चौराहा व विजय नगर चौराहे को सुपरमॉडल चौराहों का दर्जा दिया गया था। जहां सेंसरयुक्त ऑटोमैटिक चालान सिस्टम चालू था। सितंबर 2020 में टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से आईटीएमएस कंट्रोल रूम बंद हो गया। एसपी ट्रैफिक बसंत लाल ने बताया कि आईटीएमएस के तहत सुपर मॉडल व मॉडल चौराहों में लगे कैमरे एक सप्ताह में चालू हो जाएंगे। जिसके बाद पहले की तरह विजय नगर व बड़ा चौराहा में ऑटोमैटिक चालान सिस्टम चालू हो जाएगा।
सुपरमॉडल चौराहा - बड़ा चौराहा - विजय नगरयह मॉडल चौराहे
नरौना, परेड, मूलगंज, जरीब चौकी, टाटमिल, यशोदा नगर, नौबस्ता रावतपुर चौराहा डेटा पर एक नजर 32 करोड़ से से तैयार किया गया था आईटीएमएस 68 चौराहों पर सेंसरयुक्त ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए 10 चौराहों को मॉडल चौराहे के रूप में डेवलप किया 2 सुपर मॉडल चौराहों पर ऑनलाइन चालान सिस्टम कैसे करता है काम? आईटीएमएस के तहत विकसित दो सुपरमॉडल चौराहों बड़ा चौराहा और विजय नगर चौराहा सेंसरयुक्त सिग्नल के साथ सर्विलांस कैमरे, पीटीजेड कैमरा, पब्लिक एड्रेस सिस्टम के साथ रेड लाइट वॉयलेशन डिटेक्शन कैमरे भी लगाए गए हैं। इन कैमरों द्वारा किसी भी वाहन के रेड लाइड क्रॉस करने पर उसकी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट पढ़कर ऑनलाइन चालान भेजने का प्राविधान है।