इटली की संसदीय समिति ने एक मसौदे को मंज़ूरी दी है जिसमें कहा गया है कि महिलाएँ ऐसे हिजाब नहीं पहन सकतीं जो उनके चेहरे को ढक देती हों.


इस बिल को प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लूस्कोनी के गठबंधन की स्वीकृति हासिल है। इसके तहत महिलाएँ बुर्क़ा, नक़ाब या चेहरा ढकने वाले अन्य हिजाब नहीं पहन पाएँगी। विपक्षी पार्टियों ने इसके ख़िलाफ़ मतदान किया है।गर्मियों की छुट्टियों के बाद ये बिल संसद में मतदान के लिए पेश किया जाएगा। समाचार एजेंसियों के मुताबिक अगर ये बिल पारित हो जाता है तो प्रतिबंध तोड़ने वालों पर 150-300 यूरो का जुर्माना लगेगा.अगर कोई व्यक्ति किसी महिला को ऐसा नकाब पहनने के लिए मजबूर करेगा तो उसे तीन हज़ार यूरो जुर्माना देना होगा और 12 महीने तक जेल में रहना पड़ सकता है।
बेल्जियम और फ़्रांस ने भी चेहरे ढकने वाले हिजाब पहनने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स इलाके में लागू एक नए क़ानून के तहत पुलिस को पहचान संबंधी ज़रूरतों के लिए महिलाओं या पुरुषों को चेहरे से बुर्का या नक़ाब हटाने के लिए बाध्य करने का अधिकार होगा।

Posted By: Inextlive