समाजवादी पार्टी के एमएलसी और इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन को इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी मंडे सुबह कानपुर लेकर आए. यहां पर उन्होंने तिलक नगर स्थित रतन रेजीडेंसी अपार्टमेंट में रहने वाले पम्पी जैन के भाई अतुल जैन के घर ले जाकर पूछताछ की. इसके बाद अधिकारी उन्हें लेकर आनंदपुरी स्थित बहनोई अनूप जैन के घर पहुंचे और जांच पड़ताल की. इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों को कन्नौज स्थित पम्पी जैन के घर से अब तक 50 लाख रुपए कैश 60 लाख रुपए की चांदी और 30 लाख रुपए कीमत की गोल्ड ज्वैलरी मिली है. चार दिन से चल रही जांच अब कन्नौज में पम्पी जैन के आवास और आनंदपुरी में बहनोई अनूप जैन के घर तक सीमित हो गई है. जबकि बाकी 33 जगहों पर कार्रवाई खत्म हो चुकी है.


कानपुर (ब्यूरो) इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी मंडे सुबह कन्नौज से पम्पी जैन और उनके भाई अतुल जैन को लेकर कानपुर पहुंची। तिलक नगर में रतन रेजीडेंसी अपार्टमेंट की पांचवी मंजिल पर उनका फ्लैट है। जिसे इनकम टैक्स अधिकारियों ने पहले ही सील कर दिया था। जिसे दोनों भाईयों के सामने खोला गया। इसके बाद दोनों भाईयों को अधिकारी फ्लैट के अंदर लेकर चले गए। दोपहर ढाई बजे के बाद इनकम टैक्स अफसर दोनों को लेकर बहनोई डॉ.अनूप जैन के आनंदपुरी स्थित घर पहुंचे। डॉ.अनूप जैन मुंबई में हैं। आयकर अधिकारियों ने उनसे किसी परिजन को घर भेजने के लिए कहा था जिससे घर पर जांच की जा सके। अधिकारियों को दुबई में पम्पी जैन के साले रहने की जानकारी मिली है। वहां पर पम्पी जैन से संबंधित एक विला भी है। पम्पी जैन के साले की यूएई की ही सिटीजनशिप भी है।

Posted By: Inextlive