आग में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालना बड़ी जिम्मेदारी
कानपुर (ब्यूरो) डीजी फायर अविनाश चंद्र ने नव चयनित रिक्रूट दमकल कर्मियों के परेड पीटी, आईटी, फायरड्रिल के अभ्यास देखा। इसके साथ उन्होंने बैरक, भोजनालय आदि को देखा। जहां उन्हें सभी व्यवस्थायें दुरुस्त मिली। उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में आग बुझाने के नये उपकरण भी मौजूद है जिनका प्रशिक्षण लेना दमकल कर्मी के लिए जरूरी है। इसके बाद डीजी फायर ने रूमा स्थित जाजमऊ फायर स्टेशन का भी निरीक्षण किया। वहां पर उन्होंने अग्निशमन वाहनों और रेस्क्यू उपकरण को देखा।
जनसंवाद में बताई जरूरी बातें
रूमा स्थित फायर स्टेशन पर डीजी फायर ने जन संवाद में भाग लिया। जिसमें स्कूल संचालक, नर्सिंग होम संचालक व उद्यमी मौजूद थे। उन्होंने सभी को अपने प्रतिष्ठानों में अग्निशमन यंत्र लगवाने का सुझाव देने के साथ ही आपातकाल में आग को कैसे रोकें इस पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर डीसीपी मुख्यालय रवीना त्यागी,मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा, लाटूश रोड एफएसओ कैलाश चंद्रा, फजलगंज के विनोद कुमार पांडेय,जाजमऊ अग्निशमन अधिकारी राहुल नंदन समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।