इजरायल के लड़ाकू विमानों ने शनिवार को एक बार फिर से गाजा पट्टी पर हवाई हमला किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इजरायली विमानों ने इस्लामिक आतंकी गुट हमास के दो ट्रेनिंग सेंटर को निशाना बनाया। हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इजरायल ने यह हमला फिलस्तीनी आतंकियों की ओर से शुक्रवार देर शाम दक्षिणी इजरायल पर रॉकेट दागे जाने के बाद जवाब के तौर पर किया है।


इजरायल ने की जवाबी कार्रवाई  दरअसल, गाजा के आतंकियों ने दक्षिणी इजरायल पर दो रॉकेट दागे थे। इनमें से एक रॉकेट रिहायशी कस्बे में बस पर गिरा। हमले में बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। आतंकियों का दूसरे रॉकेट को इजरायल की मिसाइल सिक्युरिटी सिस्टम से मार गिराया था। इन हमलों के बाद इजरायल सेना भी एक्शन मोड पर आ गई। लड़ाकू विमानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमास के ट्रेनिंग सेंटर पर हमला किया। जिसमें ट्रेनिंग सेंटर पूरी तरह से नेस्तनाबूत हो गया। काफी टाइम से तनाव बरकरार इजरायल पर हमले की जिम्मेदारी एक फलस्तीनी ग्रुप ने ली है। इजरायली सिक्युरिटी फोर्स और फलस्तीनियों के बीच बीते हफ्ते से कई बार संघर्ष और सीमा पर गोलीबारी हुई है। जिससे येरुशलम और वेस्ट बैंक पर तनाव बरकरार है।

Posted By: Inextlive