समाजवादी पार्टी अब सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी के जेल जाने को राजनीतिक रंग देने में जुट गई है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कानपुर आगमन पर उनका स्वागत करते हुए सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने जो पोस्टर डिजाइन जारी किया है उसमें इरफान सोलंकी की फोटो लगा कर सहानुभूति जुटाने की कोशिश साफ झलक रही है.

कानपुर (ब्यूरो) सपा विधायक की ओर से जारी पोस्टर में इरफान सोलंकी को जंजीरों में जकड़ा हुआ दिखाया गया है। अखिलेश यादव की बड़ी फोटो लगा कर उनके कानपुर आगमन पर सुस्वागतम लिखा गया है। उन्हें संघर्षवादी छोटे नेता जी बताया गया है। पोस्टर में मुलायम ङ्क्षसह यादव, जनेश्वर मिश्र, शिवपाल ङ्क्षसह यादव और आजम खां का फोटो भी लगाया गया है। इसके साथ ही एक नारा भी लिखा गया है कि उसूलों पर जहां आंच आए तो टकराना जरूरी है। जिन्दा हो गर तो जिन्दा नजर आना जरूरी है।

'बीजेपी के इशारे पर उत्पीडऩÓ
समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई का कहना है कि सीसामऊ विधायक का बीजेपी के इशारे पर उत्पीडऩ हो रहा है। उन्हें पुलिस झूठे मुकदमों में फंसा रही है। इस सच्चाई से पूरा शहर वाकिफ है। जनता इस संघर्ष में इरफान सोलंकी के साथ है। जिस तरह उनके परिवार का उत्पीडऩ किया जा रहा है। बार-बार फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा है। उसके खिलाफ सपा लड़ाई लड़ेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद लड़ाई का नेतृत्व करने आ रहे हैं।

योगी जी की सरकार में किसी भी आम व्यक्ति या राजनीतिक व्यक्ति का उत्पीडऩ नहीं किया जा रहा। अगर वह दोषी नहीं हैं तो अदालत में अपनी बेगुनाही साबित करें। नाटक करने की जरूरत नहीं है। बीजेपी सरकार में किसी को भी बख्शा नहीं जा रहा है। अपराध करने वाले भाजपा से जुड़े लोगों पर भी पुलिस ने कार्रवाई की है।
- सुनील बजाज, जिलाध्यक्ष भाजपा महानगर उत्तर

Posted By: Inextlive