इरफान के साथी शौकत पहलवान की प्रॉपर्टी जब्त
कानपुर (ब्यूरो) इस कार्रवाई से पहले पुलिस करीब 40 करोड़ की संपत्तियां जब्त कर चुकी है। बुधवार को जो परिसर जब्त किया गया है वह 1165 वर्ग मीटर का है। उसका बाजार मूल्य 30 करोड़ जबकि सरकारी मूल्य 6 करोड़ से अधिक है। एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि और भी संपत्तियों के चिन्हीकरण का काम चल रहा है।
विधायक के मददगारगैंग लीडर इरफान के साथ गैंगस्टर एक्ट में उनके भाई मो। रिजवान, मो। शरीफ, इसराइल आटेवाला, शौकत पहलवान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। बाद में हाजी अज्जन, पार्षद मन्नू रहमान और पूर्व पार्षद मुर्सलीन उर्फ भोलू का नाम भी जोड़ा गया। विधायक के लिए काम करने वाले अज्जन, भोलू और मन्नू के पास भी करोड़ों की संपत्ति है। जल्द ही इसमें शामिल अन्य आरोपियों की भी संपत्ति सीज की जाएगी।
हिस्ट्रीशीटर अज्जन का शॉपिंग कॉम्पलेक्स भी होगा सीज?
इरफान सोलंकी और उनके मददगारों की संपत्तियों को तलाश रही पुलिस को रिजवी रोड स्थित विधायक के कार्यालय के पास फतेहपुर के हिस्ट्रीशीटर अज्जन का दो मंजिला शापिंग काप्लेक्स होने की जानकारी हुई है। कांप्लेक्स में बेसमेंट में सात दुकानें, ग्राउंड फ्लोर पर 15, पहली मंजिल पर 15 दुकानें हैं। जबकि दूसरी मंजिल अभी खाली पड़ी है। पुलिस ने इसे संपत्ति को जब्तीकरण में शामिल करने के लिए कांप्लेक्स के दस्तावेज जुटाने शुरू कर दिए हैं। केडीए से संपत्ति का ब्योरा मांगा है। पुलिस के मुताबिक, हाजी अज्जन के पास कानपुर से लेकर फतेहपुर तक करोड़ों की जमीन, दुकान और मकान हैं। अज्जन पर विधायक का इरफान का हाथ होने की बात कही जा रही है। इसी तरह पार्षद मन्नू रहमान और पूर्व पार्षद मुर्सलीन उर्फ भोलू इरफान की काली कमाई को अपने नाम से अपार्टमेंट, बिल्डिंग समेत अन्य जगह खपा कर करोड़पति हो गए।