रेल पैसेंजर्स के लिए बनेंगे बजट होटल
कानपुर(ब्यूरो)। रेल पैसेंजर्स की सुविधा के लिए आईआरसीटीसी &बजट&य होटल की सुविधा जल्द शुरू करने जा रहा है। इसको लेकर आईआरसीटीसी ने कवायद शुरू कर दी है। प्रोजेक्ट के मुताबिक आईआरसीटीसी यूपी के लखनऊ, कानपुर समेत विभिन्न पर्यटक सिटी में पैसेंजर्स के लिए होटल तैयार करेगा। वहीं कुछ स्थानों पर स्टेशनों आसपास के प्राइवेट होटलों को हॉयर कर रेल पैसेंजर्स को ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा देगा। आईआरसीटीसी जिस स्थानों में होटल का निर्माण करेगा। वहां की स्टेट गवर्नमेंट से इस प्रोजेक्ट को लेकर बात चल रही हैं। &बजट&य होटल इसलिए नाम रखा जा रहा है कि होटल की सुविधाओं के नाम पर पैसेंजर्स की जेब ढीली न हो, उन्हें बिना किसी दलाल के चक्कर में फंसे बिना अपने बजट के मुताबिक होटल मिल सकेगा।
सेकेंड फेज में कानपुर
आईआरसीटीसी अधिकारियों के मुताबिक पर्यटक स्थलों को बढ़ावा देने के लिए स्टेट गवर्नमेंट से मिलकर &बजट&य होटल बनाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट के फस्र्ट फेज में लखनऊ, अयोध्या, बनारस, आगरा, मथुरा समेत अन्य सिटीज में &बजट&य होटल बनाने की कवायद चल रही है। सेकेंड फेस में कानपुर समेत अन्य पर्यटक स्थलों में &बजट&य होटल बनाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि &बजट&य होटल की सुविधा मिलने से रेल पैसेंजर्स को काफी राहत मिलेगी।
आईआरसीटीसी से जुड़ सकते होटल
अधिकारियों के मुताबिक कुछ सिटी में वहां के लोकल होटल व ट्रैवल्स एजेंसियों को आईआरसीटीसी से जुडऩे का मौका दिया जा रहा है। जिससे उनको ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन की बुकिंग भी मिलती रहेगी। उन्होंने बताया कि होटल व ट्रैवल्स संचालकों को इम्पैनलमेंट व इंट्रीग्रेशन का मौका दिया जा रहा है। इससे आईआरसीटीसी के जरिए उनको व्यापार बढ़ाने का ऑफर दिया जा रहा है। जिससे रेल पैसेंजर्स को भी काफी राहत मिलेगी। कम दाम में मिलेंगे रूम
आईआरसीटीसी सीआरएम अजीत सिन्हा ने बताया कि बजट होटल व डिपार्टमेंट के अधिग्रहण किए गए होटल में रेल पैसेंजर्स को मार्केट से कम दामों में रूम उपलब्ध कराए जाएंगे। खास बात यह है कि इन होटल में रूम की बुकिंग पैसेंजर्स रेल टिकट बुकिंग के दौरान डिपार्टमेंट की वेबसाइट से ही कर सकता है। जिसका वह ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकता है। अदर स्टेट से यूपी में घूमने के लिए आने वाले पैसेंजर्स को सबसे बड़ी चिंता सेफ्टी की होती है। वेबसाइट के जरिए होटल की बुकिंग कराने पर उनकी वह भी टेंशन खत्म हो जाएगी।
स्टेशन कैंपस में ओपन रेस्टोरेंट
कानपुर सेंट्रल स्टेशन के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट में आईआरसीटीसी बड़ा किरदार निभाएगा। जहां एक तरफ वह &बजट&य होटल प्रोजेक्ट के तहत रेल पैसेंजर्स के ठहरने की सुविधा मुहैया कराएगा। वहीं पर स्टेशन परिसर में ओपन रेस्टोरेंट भी खोलने की तैयारी आईआरसीटीसी बना रहा है। जहां रेल पैसेंजर्स को स्वादिष्ट व ताजा लंच, डिनर व ब्रेक फास्ट के साथ फास्ट फूड मुहैया कराया जा सके। उन्होंने बताया कि रेल पैसेंजर्स के लिए ऐसे कई प्लानिंग में काम चल रहा है।
286 से अधिक पैसेंजर ट्रेनों का डेली आवागमन
2 लाख से अधिक पैसेंजर्स का आवागमन
8 से अधिक सिटीज में बजट होटल बनाने की कवायद शुरू
6 लाख से अधिक कानपुराइट्स को मिलेगा लाभ && रेल पैसेंजर्स की सुविधाओं को देखते हुए आईआरसीटीसी ने इस प्रोजेक्ट को बनाया है। स्टेट गवर्नमेंट से इस प्रोजेक्ट को लेकर बात चल रही है। अप्रूवल मिलते ही प्रस्तावित स्थानों पर बजट होटल का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.&य&य
अजीत सिन्हा, सीआरएम, आईआरसीटीसी