आईआरसीटीसी कराएगा कंबोडिया- वियतनाम की सैर
कानपुर(ब्यूरो)। आईआरसीटीसी अपने पैसेंजर्स के लिए दक्षित भारत दर्शन टूर के बाद कंबोडिया, वियतनाम एयर टूर पैकेज लेकर आया है। टूर 21 से 29 नवंबर तक टोटल नौ दिन का होगा। टूर के दौरान पैसेंजर्स को दक्षिण पूर्व एशिया के देश कंबोडिया और वियतनाम के तीन प्रमुख सिटी की जर्नी कराई जाएगी। आईआरसीटीसी के सीआरएम अजीत सिन्हा ने बताया कि एयर टूर पैकेज में जाने और आने की प्लेन की सुविधा के साथ फोर स्टार होटल में ठहरने की व्यवस्था की जाएगी।
इन स्थानों पर घुमाया जाएगा
टूर पैकेज में सियाम रीप (कम्बोडिया), अंकोरवाट मंदिर, कॉम्पोंग फ्लुक फ्लोटिंग विलेज, हनोई (वियतनाम), नगोक सोन मंदिर और होन कीम झील, ट्रान क्वोक पैगोडा और वेस्ट लेक, दांग जुआन बाजार, हैंग गई शॉपिंग स्ट्रीट, हा लांग बे (वियतनाम), क्रूज राइड के साथ क्रूज पर रात में रुकना, इस दौरान क्याकिंग का लुत्फ उठाने का भी आनंद लें सकेंगे। टूर की अधिक जानकारी के लिए पैसेंजर 82879&0922, 82879&0902 कॉल कर सकते हैं।
टूर का पैकेज
- तीन लोगों के एक साथ ठहरने पर पैकेज 146700 रुपए पर पर्सन
- दो लोगों के एक साथ ठहरने पर पैकेज 149500 रुपए पर पर्सन
- एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज 182500 रुपए पर पर्सन
- बच्चों के लिए 124800 रुपए बेड सहित और बिना बेड के 115800 रुपए