आईआरसीटीसी कानपुराइट्स के लिए पहली बार कानपुर- लेह लद्दाख हवाई ट्रिप लेकर आया है. यह टूर सात दिन व आठ रात का होगा. टूर बुक करने वाले पैसेंजर्स को आईआरसीटीसी कानपुर से तेजस एक्सप्रेस से दिल्ली ले जाएगा. जहां से पैसेंजर्स को प्लेन से लेह लद्दाख ले जाया जाएगा. इस दौरान थ्री स्टार होटल में पैसेंजर्स के ठहरने व लोकल ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था भी आईआरसीटीसी करेगा. आईआरसीटीसी सीआरएम अजीत सिन्हा ने बताया कि टूर पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी.


कानपुर (ब्यूरो) आईआरसीटीसी के सीआरएम अजीत सिन्हा ने बताया कि टूर 7 से 14 सितंबर तक का होगा। एक पैसेंजर का पैकेज 49, 500 रुपए का है। दो पैसेंजर्स के साथ ठहरने पर 44,500 रुपए देना होगा। वहीं तीन पैसेंजर्स के एक साथ ठहरने पर 43,900 रुपए पर हेड लगेगा। माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का 42 हजार रुपए बेड सहित लगेगा। टूर पैकेज की बुकिंग के लिए पैसेंजर्स आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर बने आईआरसीटीसी के ऑफिस में जाकर बुकिंग करा सकता है। इसके अलावा पैसेंजर्स 8287930932 व 8595924298 फोन नंबर पर कॉल कर भी टूर पैकेज की जानकारी ले सकता है।

इन स्थानों की कराएंगे सैर
स्तूप एवं मठ दर्शन, शाम वैली में लेह पैलेस, शांतिस्तूप गुरुद्वारा, नुबा वेली स्थित कैंप में नाइट स्टे, दिस्कीत हुंडर व तुर्तक गांव व स्थानीय जगहों की सैर के साथ पेन्गांग झील का भ्रमण कराया जाएगा।

Posted By: Inextlive