kanpur : किदवईनगर पुलिस ने जूही बारादेवी के पास गल्ला कारोबारी के घर में छापा मार कर उसके बेटे सौरभ साहू को आईपीएल पर सट्टा खिलाते गिरफ्तार कर लिया. करीब 5.37 ल

- किदवई नगर पुलिस ने नटवनटोला से कारोबारी के बेटे को किया गिरफ्तार

- 5.37 लाख कैश बरामद, मोबाइल पर मिले नंबरों से सटोरियों की तलाश

>

KANPUR : किदवईनगर पुलिस ने जूही बारादेवी के पास गल्ला कारोबारी के घर में छापा मार कर उसके बेटे सौरभ साहू को आईपीएल पर सट्टा खिलाते गिरफ्तार कर लिया। करीब 5.37 लाख रुपए नगद, तीन मोबाइल फोन और रजिस्टर मौके से बरामद हुआ है। जांच में सामने आया है कि आरोपी सट्टा खिलाने के लिए बांदा के किसी सट्टा माफिया से व्हाट्सएप पर आईडी और पासवर्ड लेता था। आईडी उसने कई लोगों को बेची थी।

आईडी, पासवर्ड भी बेचता था

किदवईनगर एसओ धनेश प्रसाद ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद टीम के साथ रेड की गई। सौरभ ने पुलिस को बताया कि क्रिकेट मैच के ओवर, सेशन, इ¨नग, प्लेयरों पर भाव लगाने के साथ ही मैच शुरू होने से पहले टॉस पर भी सट्टा लगवाता था। टॉस जीतने वाली टीम पर भाव लगाने वाले को दोगुना पैसा मिलता था। उसने कुछ लोगों के नाम बताए हैं, जिन्हें उसने सट्टे की आईडी व पासवर्ड बेचा था। एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि सौरभ के फोन में कई लोगों से सट्टे की आईडी-पासवर्ड देने के और रकम का आदान प्रदान होने के मैसेज मिले हैं। सट्टा माफिया की तलाश की जा रही है।

अब तक 1.74 करोड़ रुपये बरामद

एसपी साउथ ने बताया कि पुलिस की टीम अब तक आईपीएल में सट्टा खिलवाने वालों के खिलाफ की गई कार्यवाही में कुल 23 मामले दर्ज किए गए हैं। जिनमें 58 अभियुक्तों को गिरफ्ताकर किया गया है 1,74,000,00 रुपए, 76 मोबाइल, 2 रिवाल्वर और एक रुपये गिनने वाली मशीन बरामद की गई है। 13 के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही की गयी है।

Posted By: Inextlive