वेब सर्च में आइफ़ोन सबसे आगे: याहू
याहू का कहना है कि आइफ़ोन और स्मार्टफ़ोन को लेकर लोगों की रुचि टीवी कलाकार किम कार्डिशन, पॉप गायिका कैटी पेरी और गायिका जेनिफ़र लोपेज़ से भी ज़्यादा रही।
सबसे ज़्यादा सर्च किए गए नामों और शब्दों की सूची में दूसरे स्थान पर रहीं केसी एंथनी। अपनी बेटी की हत्या के आरोप से मुक्त की गई केसी एंथनी के मामले ने अमरीका में काफ़ी सुर्खियां बटोरी थीं।रुझानयाहू की इंटरनेट समीक्षा सेवा की ओर से निकाली गई यह दसवीं सालाना सूची है। याहू से जुड़े वेब समीक्षक वेरा चेन ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, ''साल 2002 के बाद ये पहली बार है कि जब कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण वेब सर्च में अव्वल नंबर पर रहा है.''
वेरा चेन के मुताबिक बाज़ार में आने के चार साल के भीतर ही आइफ़ोन बेहद चर्चित हो चुका है। इससे पहले साल 2002 में वीडियो गेम प्लेस्टेशन-2 याहू की सूची में सबसे ऊपर आया था। इसके अलावा इस सूची में दस में से छह स्थानों पर महिलाओं का कब्ज़ा रहा।
शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में जेल जा चुकी हॉलीवुड अभिनेत्री लिंडसे लोहान अन्य कई विवादों के चलते सूची में छठे स्थान पर रही। अभिनेत्री जेनिफ़र एनिस्टन याहू की सूची में पहली बार जगह बना पाईं। वो आठवें स्थान पर रहीं।
ओसामा और जापान भी सूची मेंसाल 2011 में हुए दो बड़ी घटनाएं ओसामा की मौत और जापान में भूकंप भी इस सूची में शामिल हैं। चेन का कहना है, ''लोगों को ख़बरों से जुड़ी जानकारियां सर्च करने की ज़रूरत नहीं पड़ती है। यही वजह है कि खबरों को इस सूची में स्थान मिल पाना बहुत कठिन होता है.''सूची में चार सालों तक शीर्ष पर रही पॉप गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स को साल 2011 की सूची में स्थान नही मिल पाया। साल 2004 की सूची में सबसे ऊपर रहे 'अमरीकी आइडल' इस बार सातवें पायदान पर रहे। याहू की तरफ़ से जारी की गई ये सूची नेटवर्क की वेबसाइट पर लोगों की आवाजाही और याहू सर्च पर आधारित है।