Crucial General Body Meeting of the Indian Olympic Association on thecontroversial Dow chemicals issue its acting president VK Malhotra demanded the company to be removed from being one of the sponsors of the 2012 London Games.


विवादास्पद डाउ केमिकल्स मसले पर भारतीय ओलंपिक संघ की आम सभा की अहम बैठक से एक दिन पहले इसके कार्यवाहक अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा ने आज कंपनी को 2012 के लंदन ओलंपिक के प्रायोजन से हटाने की मांग की।  आईओए की जीबीएम कल होनी है जिसमें फैसला लिया जाएगा कि लंदन ओलंपिक के आयोजकों को डाउ केमिकल्स के ओलंपिक से जुडऩे पर भारत में हो रहे विरोध के बारे में कैसे सूचित किया जाए। मल्होत्रा ने हालांकि इस बात से इनकार किया कि भारत ओलंपिक का बहिष्कार कर सकता है। उन्होंने कहा ,‘‘ ओलंपिक प्यार, भाईचारे और पारदर्शिता के बारे में है जबकि डाउ कंपनी हजारों बेगुनाहों की मौत की जिम्मेदार है। ऐसी कंपनी ओलंपिक की प्रायोजक बने, यह अस्वीकार्य है। हम लंदन ओलंपिक के आयोजकों से अनुरोध करेंगे कि उसे प्रायोजन से हटा दिया जाए.’’
 उन्होंने कहा कि आईओए ने इस बारे में प्रधानमंत्री और खेलमंत्री को लिखा है। मल्होत्रा ने कहा ,‘‘ मैने प्रधानमंत्री और खेलमंत्री को लिखा है कि इस बारे में वे क्या कार्रवाई कर रहे हैं। हम भी कार्रवाई करेंगे लेकिन मिल जुलकर कदम उठाना ठीक होगा.’’

Posted By: Inextlive