-बंद रेलवे क्रॉसिंग के नीचे से वाहन निकालने वालों पर रेलवे सख्त

-लेवल क्रॉसिंग्स को सीसीटीवी कैमरों से किया जा रहा लैस, बैरियर के नीचे से वाहन निकालने वालों का होगा ऑनलाइन चालान

- कम से कम 500 रुपए का होगा जुर्माना, स्थानीय ट्रैफिक डिपार्टमेंट की मदद लेगा रेलवे, हादसों को रोकने की है कवायद

KANPUR। रेलवे क्रॉसिंग पर जल्दबाजी हर साल दर्जनों लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ जाती है। क्रॉसिंग बंद होने के बावजूद बैरियर के नीचे से बाइक निकालना और ट्रेन के सामने से ट्रैक पार करना इस शहर के लोगों की आदत में शुमार हो गया है। इस आदत पर ब्रेक लगाने के लिए रेलवे ने हाईटेक प्लान बनाया है। क्रॉसिंग बंद होने के बावजूद फाटक के नीचे से बाइक निकलाने वालों का भी अब ऑनलाइन चालान कटेगा। इसके लिए शहर की लेवल क्रॉसिंग्स पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। कई क्रॉसिंग पर चालान प्रॉसेस शुरू हो गया है।

रेलवे को होता है नुकसान

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक लेवल क्रासिंग पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर चालान की कार्रवाई की जाएगी। इसमें स्थानीय ट्रैफिक डिपार्टमेंट की मदद ली जाएगी। बंद फाटक के नीचे से बाइक निकालने वालों का ई-चालान काटा जाएगा। जिसकी कम से कम पेनाल्टी भ्00 रुपए लगेगी। रेलवे के मुताबिक क्रासिंग पर दुर्घटना होने से जहां रेल इंजन में क्षति पहुंचती है, वहीं स्पीड भी प्रभावित होती है। इस समस्या को दूर करने के लिए अब रेलवे सख्ती से पेश्ा आएगा।

जल्दबाजी की कीमत

अनवरगंज-फर्रुखाबाद रूट हो या फिर दिल्ली-हावड़ा, सिटी में लगभग फ्भ् से अधिक रेलवे की लेवल क्रासिंग हैं। जिसमें आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है। इसका मुख्य कारण पब्लिक की जल्दबाजी है। पहले की अपेक्षा ट्रेनों की स्पीड बढ़ गई है। लिहाजा बंद रेलवे क्रासिंग के नीचे से वाहन निकालने वाले अक्सर गाड़ी की चपेट में आ जाते हैं।

रेलवे एक्ट के तहत एक्शन

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक सिटी के कई लेवल रेलवे क्रॉसिंग को सीसीटीवी से लैस कर दिया गया है। जिसके माध्यम से फाटक तोड़ने कर भागने वालों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की शुरुआत हो गई है। जल्द ही रेलवे क्रासिंग बंद होने के बावजूद नीचे से बाइक निकाल पार करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू की जाएगी।

हाईस्पीड रूट पर ब्रेकर

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली-हावड़ा रूट को हाईस्पीड रेलवे ट्रैक बनाने की कवायद रेलवे कर रहा है। ऐसे में लेवल क्रॉसिंग हाईस्पीड ट्रेनों के रास्ते में ब्रेकर का काम करती हैं। रेलवे लेवल क्रासिंग को आरओबी व सब-वे के रूप में तबदील कर रहा है। जिन लेवल क्रासिंग पर आरओबी व सब-वे क्रॉसिंग बनाने का स्पेस नहीं हैं। उनको हाईटेक किया जा रहा है।

बॉक्स

स्टंटबाजों पर ऑनलाइन कार्रवाई

गंगाबैराज नवाबगंज स्थित अटलघाट के सामने सड़क पर स्टंट करने वाले बाइकर्स व ओवरस्पीड में कार चलाने वालों पर ऑनलाइन कार्रवाई की जाएगी। एसपी ट्रैफिक बसंत लाल ने बताया कि अटलघाट में पिंक चौकी के साथ सीसीटीवी लगाने का कार्य प्रस्तावित है। सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद यहां स्टंट करने वालों के खिलाफ ऑनलाइन चालान करने के साथ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।

आंकड़े

फ्भ् से अधिक लेवल रेलवे क्रॉसिंग सिटी में

क्0 अति व्यस्ततम क्रॉसिंग पर सीसीटीवी कैमरे लगे

ख्भ् बाकी क्रासिंग पर भी जल्द लग जाएंगे सीसीटीवी कैमरे

ख्0 से अधिक लोगों हर साल रेलवे क्रासिंग पर दुर्घटना में हो जाती है मौत

रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के बावजूद नीचे से बाइक निकालकर ट्रैक पार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाती है। अब रेलवे ने क्रासिंग पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर उसकी फुटेज के आधार पर ट्रैफिक डिपार्टमेंट की मदद से ऑनलाइन चालान करने की योजना तैयार की है।

अमित मालवीय, पीआरओ, प्रयागराज डिवीजन

Posted By: Inextlive