- हैलट में ई-हॉस्पिटल के तहत शुरू होगी नई फैसेलिटी, रिपोर्ट के लिए नहीं करनी पड़ेगी भागदौड़

- ऑनलाइन एडमिशन और डिस्चार्ज पहले से चालू नेक्स्ट स्टेप में दवाओं का वितरण होगा आनलाइन

KANPUR: सिटी के सबसे बड़े एलएलआर अस्पताल में अब किसी भी तरह की जांच के बाद उसकी रिपोर्ट लेने के लिए भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। ई हॉस्पिटल प्रोजेक्ट के तहत अब डॉक्टर और तीमारदार दोनों अब जांच रिपोर्ट यूनिक आईडी नंबर के जरिए ही निकाल सकेंगे। यह यूनिक आईडी नंबर पेशेंट के अस्पताल में भर्ती होते ही जेनरेट हो जाएगा। इसी आईडी के आधार पर उसका पूरा इलाज होगा। और डिस्चार्ज होते वक्त उसे डिस्चार्ज स्लिप भी कंप्यूटराइज्ड ही मिलेगी। एलएलआर हॉस्पिटल में ई हॉस्पिटल प्रोजेक्ट के तहत सेकेंड फेज का काम पूरा हो चुका है। जिसके तहत यह सभी सुविधाएं पेशेंट्स को मिलने लगेंगी।

ई हॉस्पिटल से जुड़े जांच करने वाले डिपार्टमेंट

एलएलआर हॉस्पिटल के जांच से संबंधित कई डिपार्टमेंट अब ई हॉस्पिटल प्रोजेक्ट से कनेक्ट हो गए हैं। इनकी लैब में लगे सिस्टम्स के सॉफ्टवेयर को भी अपडेट किया गया है। जिसके बाद अब किसी भी तरह की जांच की रिपोर्ट पेशेंट की यूनीक आईडी पर ही लोड कर दी जाएगी। इसी आईडी के जरिए पेशेंट्स की सारी ट्रीटमेंट हिस्ट्री एक क्लिक में ही देखी जा सकती है। पैथोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री, रेडियोडायग्नोसिस और माइक्रोबायोलॉजी, ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन डिपार्टमेंट के ई हॉस्पिटल से कनेक्ट होने से रिपोर्ट खोने और उसे लेने के लिए जाने का झंझट भी खत्म हो जाएगा।

क्या हो रहा अपडेशन?

-जांच से संबंधित कई डिपार्टमेंट अब ई हॉस्पिटल प्रोजेक्ट से कनेक्ट

-लैब में लगे सिस्टम्स के सॉफ्टवेयर को भी अपडेट किया गया है

-हर जांच की रिपोर्ट पेशेंट की यूनीक आईडी पर ही लोड कर दी जाएगी।

-आईडी के जरिए पेशेंट्स की ट्रीटमेंट हिस्ट्री एक क्लिक में ही खुल जाएगी

-रिपोर्ट खोने और उसे लेने के लिए जाने का झंझट भी खत्म हो जाएगा।

- पेशेंट्स के इलाज में सहूलियत होगी, साथ ही पेपरवर्क भी कम होगा।

इलाज में होगी सहूलियत

अभी किसी भी तरह की जांच के लिए जो रिपोर्ट मिलती है वह या तो हाथ से लिखी जाती है या फिर कंप्यूटर प्रिंटआउट मिलता है। इसके लिए तीमारदार को ही चक्कर लगाने पड़ते हैं, लेकिन ई हॉस्पिटल प्रोजेक्ट के तहत पेशेंट की सारी रिपोर्ट उसके आनलाइन यूनिक आईडी पर ही लिंक कर दी जाएगी। ऐसे में आईसीयू या किसी वार्ड में भर्ती पेशेंट की जांच रिपोर्ट को रेजीडेंट्स अपने वार्ड में लगे सिस्टम से ही चेक कर लेगें कि रिपोर्ट आई या नहीं। इससे पेशेंट्स के इलाज में भी काफी सहूलियत होगी। साथ ही पेपरवर्क भी कम होगा।

जल्द शुरू होगी इर् फार्मेसी

एलएलआर हॉस्पिटल में ई हॉस्पिटल प्रोजेक्ट से थर्ड फेज में फार्मेसी को जोड़ा जाएगा। अभी अस्पताल के मेन ड्रग स्टोर पर दवा के स्टॉक की आनलाइन फीडिंग की जा रही है। इसके बाद सभी दवा काउंटरों पर भी सिस्टम इंस्टाल किए जाएंगे। दवा वितरण करने वाले फार्मासिस्टों को हर पेशेंट को दी जाने वाली दवा को सिस्टम पर भरना होगा। इससे दवाओं का घालमेल भी बंद होगा। इस काम को जल्द पूरा करने के निर्देश डीजीएमई ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को दिए हैं।

ई हॉस्पिटल प्रोजेक्ट के तहत एलएलआर अस्पताल, मेटरर्निटी हॉस्पिटल, बालरोग और चेस्ट हॉस्पिटल को जोड़ा गया है। जांच से संबंधित सभी विभागों को भी कनेक्ट किया जा रहा है। जिससे जांच की रिपोर्टिग ऑनलाइन हो जाएगी।

- प्रो। आरबी कमल, प्रिंसिपल जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज

Posted By: Inextlive