तीन जून 2022 को नई सडक़ पर हुए उपद्रव की एसआईटी जांच पूरी हो गई है. अधिकारियों के मुताबिक साजिश की सभी परतों से पर्दा उठ चुका है और इस साजिश में शामिल सभी आरोपियों के नाम भी सामने आ चुके हैं. ऐसे में एसआईटी इस प्रकरण में फाइनल चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है.

कानपुर (ब्यूरो) पूर्व भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा की टिप्पणी को लेकर तीन जून को हयात जफर हाशमी के संगठन जौहर फैन्स एसोसिएशन की ओर से बाजार बंदी का आह्वान किया था। बंदी वापसी की घोषणा के बावजूद तीन जून को जुमा की नमाज के बाद भीड़ ने नई सडक़ में चंद्रेश्वर हाता और दादा मियां का हाता में उपद्रव कर दिया। गोली, बम और जमकर पत्थर चले। पुलिस ने इस मामले में तीन मुकदमे बेकनगंज थाने में दर्ज किए थे। अगस्त 2022 में पहली चार्जशीट दाखिल की थी। इसके बाद विभिन्न आरोपियों की गिरफ्तारियों के बाद पुलिस ने दो और चार्जशीट दाखिल की थीं। जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि एसआईटी की जांच पूरी हो चुकी है। पुलिस जल्द फाइनल चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करेगी।

इसलिए कराया गया बवाल
एसआईटी की जांच में सामने आया कि चंद्रेश्वर हाता कब्जाने और शत्रु संपत्तियों में चल रही कार्रवाई को धीमा करने के उद्देश्य से यह बवाल हुआ। इसी आधार पर पुलिस ने बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा और बिल्डर हाजी वसी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। ये भी सामने आया कि उपद्रव को ङ्क्षहसा में तब्दील करने के लिए हथियारबंद डी-2 गिरोह के गुर्गे भी भीड़ में थे, मगर पुलिस की सख्ती के चलते उन्हें मौका नहीं मिला।
सबसे ज्यादा गिरफ्तारियां
पुलिस अफसरों के रिकॉर्ड के मुताबिक फर्जी जमानत प्रकरण में सर्वाधिक 114 अभियुक्तों को आरोपी बनाया गया था, जिसमें 80 से ज्यादा गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इस प्रकरण के बाद नई सडक़ उपद्रव में सर्वाधिक गिरफ्तारियां हुई हैं। इस प्रकरण में पहले फेज में 62 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। हालांकि बाद में निर्दोष पाए जाने पर पांच के खिलाफ पुलिस ने आरोप वापस ले लिए थे। दस आरोपी अभी भी वांछित हैं, इनमें से पांच ईनामी हैं। इन सभी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी चल रही है। तीसरे नंबर पर बिकरू कांड में गिरफ्तारियां हैं।
पुलिस को इनकी है तलाश
शेरा निवासी जाजमऊ (बीस हजार इनाम), शफीक निवासी बेकनगंज (बीस हजार इनाम), अदनान निवासी बजरिया (दस हजार इनाम), सर्वर निवासी कुली बाजार (दस हजार इनाम), सहरियान निवासी बेकनगंज (दस हजार इनाम), अखलाक अहमद डेविड, मोहम्मद आजाद, जीशान एवेंजर, राशिद, इशरत अली।

3 जून 2022 को शहर में हुआ था बवाल
62 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
5 पांच के खिलाफ आरोप वापस जांच के बाद
10 आरोपी अब भी प्रकरण में फरार चल रहे
5 के ऊपर ईनाम रखा गया है इन आरोपियों में

Posted By: Inextlive