यूपी में पॉलिटेक्निक संस्थानों में डिप्लोमा कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स के लिए अब इंटर्नशिप करना अनिवार्य कर दिया गया है.अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद एआईसीटीई ने स्टूडेंट इंटर्नशिप पॉलिसी के अंतर्गत पॉलिटेक्निक डिप्लोमा करने वालों के लिए इंटर्नशिप को अनिवार्य किया है. इससे युवाओं को इंटर्नशिप करने के बाद बेहतर जॉब मिल सके.

कानपुर (ब्यूरो) पॉलिटेक्निक संस्थानों को कम से कम पांच उद्योग या फिर कंपनियों से करार करना होगा। जिससे स्टूडेंट्स इंटर्नशिप कर सकें। स्टूडेंट्स को और संस्थान के ट्रेनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के पोर्टल पर पंजीयन कराने के लिए निर्देशित किया गया है। प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव सुनील सोनकर ने बताया कि इंटर्नशिप से स्टूडेंट्स के कौशल विकास में सहयोग मिलेगा। एमओयू साइन होने से नौकरी के अवसर बढ़ जाएंगे।

पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराएं
प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव सुनील सोनकर ने बताया कि स्टूडेंट्स और संस्थान के टीपीओ को एआईसीटीई के इंटर्नशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी संस्थानों को कम से कम पांच इंडस्ट्री के साथ एमओयू साइन करना होगा। जिसके तहत स्टूडेंट्स को पढ़ाई पूरी होने के बाद एमओयू वाली इंडस्ट्रीज में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा।

भटकते थे स्टूडेंट्स
सचिव सुनील सोनकर ने बताया कि हम लोगों ने इस इंटर्नशिप को अनिवार्य करने के पीछे स्टूडेंट्स में अपने विषय से संबंधित कौशल विकास में दक्ष करना है। वहीं विशेषज्ञों का भी मानना है कि इंटर्नशिप के बाद स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट में आसानी मिलेगा। वहीं एमओयू होने से स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप करने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इससे पहले तक स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप करने के लिए जगह जगह भटकना पड़ता था।

Posted By: Inextlive