नयागंज में ट्रांसफार्मर व बिजली की लाइनों के करीब से गुजरे डिश एंटीना के केबल में आग लग गई. आग फैली तो इंटरनेट के केबल को भी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते आग बढने लगी. इसकी लोगों ने इसकी सूचना केस्को को दी तो तत्काल बिजली बंद कर दी गई. केस्को अधिकारियों ने बिजली के उपकरणों व तारों के पास से गुजरे डिश एंटीना व इंटरनेट केबल का जाल हटाने के लिए थाने में तहरीर दी है.


कानपुर (ब्यूरो) नयागंज में बिजली के तार व ट्रांसफार्मर के पास से ही डिश एंटीना व इंटरनेट के तार भी गुजरे हैं। सोमवार की शाम डिश एंटीना के तार में आग लग लग गई। आग फैलने से तारों की प्लास्टिक जलकर सड़क पर गिरने लगी। आग बढ़ती देख अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना मिलने पर केस्को ने बिजली आपूर्ति बंद कर दी। फूलबाग डिवीजन के अधिशासी अभियंता अजय आनंद ने बताया कि एहतियात के तौर पर 15 मिनट के लिए बिजली आपूर्ति बंद की गई थी। डिश एंटीना व इंटरनेट केबल का जाल हटाने के लिए थाने में तहरीर दी गई है। आग से केस्को की संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

Posted By: Inextlive